भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए उपकप्तान बनाया गया है और इन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है। खबरों की मानें तो कोच गौतम गंभीर के द्वारा इन्हें हर एक मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा और ये टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को चुना गया था और इसी वजह से समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को किसकी जगह पर मौका दिया जाएगा।
कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह पर मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। आज हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार किन कारणों की वजह से संजू की जगह पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया जाएगा।
इन कारणों की वजह से Shubman Gill को मिलेगा मौका!

संजू सैमसन की फिटनेस
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बारे में यह खबर आई है कि, ये बुरी तरह से इंजर्ड हुए हैं। 6 सितंबर की शाम आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते वक्त इनकी टांगों की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था और इसके बाद इन्हें दर्द से कराहता हुआ देखा गया।
🚨 JITESH SHARMA IN ASIA CUP XI 🚨
– Jitesh Sharma is likely to play tomorrow’s match against UAE. (TOI) pic.twitter.com/lttDmsf1FK
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 9, 2025
संजू दर्द की वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि, ये प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल (Shubman Gill) को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा।
उपकप्तान को नहीं कर सकते हैं प्लेइंग 11 से बाहर
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। दरअसल बात यह है कि, इन्हें उपकप्तान के तौर पर एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है और उपकप्तान को प्लेइंग 11 से बाहर करना आसान नहीं होता है। जब इन्हें उपकप्तान बनाया गया था तो एक्सपर्ट्स यह कहा कि, प्लेइंग 11 में गिल को मौका देने की वजह से ही बीसीसीआई के द्वारा इन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
शुभमन का हालिया फॉर्म
शुभमन गिल (Shubman Gill) इस वक्त अपने करियर की पीक फॉर्म से गुजर रहे हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने हर एक प्रारूप में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। आईपीएल 2025 में खेलते हुए इन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 50.00 की औसत और 155.87 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। शुभमन गिल के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए ही यह कहा जा रहा था कि, अब इनका कमबैक जल्द हो जाएगा।