Team India: दरअसल, इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही रोमांच और विवाद का केंद्र रहे हैं। क्यूंकि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, पूरा एशिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें मैच पर टिकी होती हैं। लेकिन इस बार हालात बेहद अलग हैं, ऐसा इसलिए क्यूंकि अप्रैल 2025 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। फिर इसके बाद देशभर में आवाज उठने लगी कि टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए।
हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) का रुख इससे थोड़ा अलग है। दरअसल, बोर्ड चाहता है कि टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 खेले और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे। इसी के साथ सूत्रों के हवाले से दैनिक भास्कर को बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि चार ऐसी मजबूरियां हैं जिनकी वजह से टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मैच खेल रहा है। क्या हैं वो 4 कारण आइये जानते है।
1. पाकिस्तान को फ्री पॉइंट्स क्यों दिए जाएं
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों का कहना है कि अगर टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान का बायकॉट करती है तो पाकिस्तान को वॉकओवर मिलेगा। यानी टीम इंडिया के न खेलने पर पाकिस्तान को फ्री पॉइंट्स मिल जाएंगे। लिहाज़ा, इन पॉइंट्स के दम पर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंच सकता है और खिताब जीत भी सकता है।
Also Read – शुभमन गिल नहीं, ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा वनडे का नया कप्तान, BCCI जल्द करेगी ऐलान
ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों का कहना है कि देश की भावनाओं का सम्मान ज़रूरी है, लेकिन पाकिस्तान को बिना खेले मैच जीतने देना और फाइनल तक पहुंचने का रास्ता आसान बनाना कहीं से भी सही रणनीति नहीं होगी।
2. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में भारत का दबदबा कमजोर हो सकता है
इसके अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल में भारत हमेशा से एक मजबूत पोज़िशन रखता आया है। क्यूंकि बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी और फैसले अक्सर भारत के पक्ष में रहे हैं। साथ ही बीसीसीआई (BCCI) मानता है कि अगर टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान का बायकॉट करती है तो टूर्नामेंट की चमक फीकी पड़ जाएगी और इससे ACC की कमाई पर भी बड़ा असर होगा।
और फिर ऐसे हालात में पाकिस्तान बाकी एशियाई देशों को भारत के खिलाफ लामबंद करने की भी कोशिश कर सकता है। लिहाज़ा यह स्थिति भारत के क्रिकेटीय दबदबे को कमजोर कर सकती है।
3. ICC की राजनीति में Team India की ताकत घट सकती है
तो वहीं बीसीसीआई (BCCI) की ताकत केवल भारत की आर्थिक स्थिति पर ही नहीं बल्कि एशियाई देशों की एकजुटता पर भी टिकी है। क्यूंकि जब भी आईसीसी (ICC) में किसी अहम मुद्दे पर वोटिंग होती है, एशियाई देश ज्यादातर भारत के पक्ष में खड़े रहते हैं। याद दिला दे जय शाह को आईसीसी (ICC) चेयरमैन बनाने के मामले में भी पाकिस्तान ने भारत का साथ दिया था।
अगर भारत पाकिस्तान का बायकॉट करता है, तो यह एशियाई ब्लॉक की एकजुटता को तोड़ देगा और फिर आईसीसी (ICC) में टीम इंडिया (Team India) की पोज़िशन कमजोर पड़ सकती है।
4. ब्रॉडकास्टर्स की नाराजगी
बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने साफ कहा कि एशिया कप के प्रसारण अधिकार 2024 में ही 170 मिलियन डॉलर (करीब 1500 करोड़ रुपये) में बिक चुके हैं। और इसकी सबसे बड़ी वजह भारत बनाम पाकिस्तान मैच है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन मुकाबलों के विज्ञापन स्लॉट हर 10 सेकेंड के लिए 25-30 लाख रुपये में बिकते हैं, जबकि भारत के दूसरे मैचों में यह कीमत आधी से भी कम होती है।
अगर टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान से नहीं खेलती तो ब्रॉडकास्टर्स को भारी नुकसान होगा और भविष्य में बीसीसीआई (BCCI) की विश्वसनीयता भी घट सकती है।
नतीजा
स्पष्ट है कि टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान से महज़ क्रिकेट खेलने के लिए नहीं उतर रही, बल्कि इसके पीछे मजबूरी के कई बड़े कारण हैं। पाकिस्तान को फ्री पॉइंट्स न देना, एसीसी (ACC) और आईसीसी (ICC) में भारत की पोज़िशन बनाए रखना और ब्रॉडकास्टर्स को नुकसान से बचाना बीसीसीआई (BCCI) के सामने अहम कारण हैं।
हालांकि, अंतिम फैसला हमेशा सरकार के हाथ में रहता है। और अगर सरकार निर्देश देती है कि पाकिस्तान से नहीं खेलना है, तो बीसीसीआई (BCCI) को भी उस पर अमल करना ही पड़ेगा।