Captain Surya – एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच हुआ मुकाबला भले ही टीम इंडिया (Team India) ने बेहद आसानी से जीत लिया हो, लेकिन एक खिलाड़ी की बल्लेबाजी अब भी सवालों के घेरे में है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। यूएई (UAE) जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ भी गिल का खेल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रणजी ट्रॉफी जैसी घरेलू क्रिकेट में भी लगातार असफल हो रहे गिल को टीम में जगह मिलना बड़ी बात है, और यह सब केवल कप्तान सूर्या (Captain Surya) की जिद्द का नतीजा है। तो इस मामले को और बारीकी से समझते है।
पाकिस्तान के खिलाफ गिल हुए बाहर
यूएई (UAE) के खिलाफ मैच में भारत ने 57 रन का आसान लक्ष्य केवल 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि इस दौरान शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए। साथ ही आंकड़े अच्छे लग सकते हैं, लेकिन असलियत ये है कि उनकी बल्लेबाजी में वो धार और आक्रामकता नजर नहीं आई, जो बड़े मैचों के लिए जरूरी है।
Also Read – यूएई को रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जारी की पाकिस्तान के लिए वार्निंग
और तो और क्रिकेट पंडितों का कहना है कि जब छोटे मुकाबलों में गिल स्ट्राइक रोटेट करने या बड़ी पारियां खेलने में असफल रहते हैं, तो पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनसे कैसे उम्मीद की जा सकती है? लेकिन इन सबके बावजूद कप्तान सूर्या (Captain Surya) उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा बनाने के लिए रेडी है।
कप्तान सूर्या की जिद्द
असल में कप्तान सूर्या (Captain Surya) का मानना है कि गिल भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें लगातार मौके मिलते रहना चाहिए। ऐसे में शायद यही वजह है कि गिल बार-बार खराब प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग-11 में जगह बना रहे हैं। लिहाज़ा, सवाल यह है कि क्या कप्तान सूर्या (Captain Surya) की यह जिद्द टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारी पड़ सकती है?
पाकिस्तान के खिलाफ बदलाव संभव
दरअसल, क्रिकेट रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में गिल की जगह तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। आपको बता दे तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनका T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार है। और तो और तिलक का बल्लेबाजी स्टाइल पावर-हिटिंग और एंकरिंग दोनों का संतुलन बनाता है।
ऐसे में यदि उन्हें नंबर-3 पर भेजा गया, तो गिल की जगह टीम को बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं, तिलक के ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए टीम मैनेजमेंट रिंकू सिंह को प्रमोट कर सकता है, ताकि बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन भी बना रहे। लेकिन कप्तान सूर्या (Captain Surya) ये होना देना नहीं भी चाह सकते है।
तिलक वर्मा के रिकॉर्ड्स
तिलक वर्मा के नाम पहले ही कई उपलब्धियां हैं। वे T20I में लगातार चार पारियों में 318 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। साथ ही उन्हें “चेज़ मास्टर” कहा जाने लगा है क्योंकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में मैच जिताने की आदत डाल ली है।
इतना ही नहीं इसके अलावा, नंबर-5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक सीज़न में 474 रन बनाकर उन्होंने अपनी क्षमता साबित कर दी है।लिहाज़ा, पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ तिलक की मौजूदगी भारत को मजबूती दे सकती है। लेकिन कप्तान सूर्या (Captain Surya) क्या फैसला लेते है ये देखना दिलचस्प होगा।
कप्तान सूर्या के लिए असली इम्तिहान
कप्तान सूर्या (Captain Surya) की कप्तानी अब तक आक्रामक और साहसिक रही है, लेकिन गिल पर लगातार भरोसा करना उनकी सबसे बड़ी चुनौती बन सकता है। क्यूंकि अगर पाकिस्तान के खिलाफ गिल फिर असफल रहे, तो उनकी जगह तिलक या रिंकू जैसे खिलाड़ी टीम का संतुलन बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान ही नहीं होगा, बल्कि कप्तान सूर्या (Captain Surya) की रणनीति और उनकी जिद्द की भी असली परीक्षा होगी।
Also Read – Suryakumar से लेकर Salman Ali Agha तक, Asia Cup 2025 में कौन है सबसे अमीर कप्तान