Asia Cup 2025: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है और टीम ने सुपर 4 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को पटखनी दे दी। ग्रुप स्टेज में विरोधी बल्लेबाजों को दबाने में कामयाब रहने वाली टीम इंडिया के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कुछ दिक्कत जरूर पैदा की लेकिन बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी की अगुआई वाले गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) सुपर 4 मैच में टॉस का नतीजा सूर्यकुमार यादव के पक्ष में रहा और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने फखर जमान का विकेट शुरुआत में ही खो दिया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 90 के पार पहुंचा। हालांकि, फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन आखिरी के 3 ओवर में तेजी से रन आए और पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर बनाया।
172 का लक्ष्य आसान नहीं लग रहा था लेकिन भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल अलग ही इरादे से उतरे। इन दोनों पहली ही गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। अभिषेक और गिल ने 10 ओवर के अंदर ही स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इनके आउट होने के बाद कुछ विकेट और गिरे लेकिन फिर भारत ने 19वें में 174/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब भारत को अपना अगला मैच बांग्लादेश से 24 सितंबर को खेलना है।
Pakistan के खिलाफ बदलाव के साथ उतरा था भारत
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम खास योजना के साथ उतर रही है और इसी वजह से प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहे हैं। यूएई और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ग्रुप मैच में टीम इंडिया ने एक ही स्पेशलिस्ट पेसर को खिलाया था लेकिन ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा खेले थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया था।
हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सुपर 4 राउंड में हेड कोच गौतम गंभीर ने फिर से पुरानी प्लेइंग 11 उतारी और अर्शदीप व हर्षित को बाहर करते हुए बुमराह तथा वरुण की वापसी कराई।
बांग्लादेश के खिलाफ Pakistan के विरुद्ध खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकते हैं गंभीर
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच के बाद, अब भारत की अगली चुनौती बांग्लादेश की टीम है। बांग्लादेश ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सुपर 4 में भी श्रीलंका को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। ऐसे में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। इसी वजह से गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकते हैं।
इस कड़ी में पहला नाम विकेटकीपर संजू सैमसन का है। सैमसन की बल्लेबाजी पोजीशन ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर में हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। सैमसन मध्यक्रम में शुरुआत में तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में 13 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। ऐसे में उन्हें बाहर करते हुए गंभीर जितेश शर्मा को ला सकते हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मिडिल ऑर्डर में अच्छा कर चुके हैं।
संजू सैमसन के बाद, दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है। बुमराह इंजरी से उबरकर आए हैं लेकिन अभी तक पूरी लय में नहीं लग रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में गति की भी कमी नजर आई और लाइन एंड लेंथ भी सही नहीं दिखा। इसी वजह से उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन खर्च कर दिए। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को लाया जा सकता है, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
FAQs
भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 में कितने विकेट से हराया?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला हो सकता है क्या?
यह भी पढ़ें: Bangladesh के खिलाफ 3 T20 और 3 ODI के लिए टीमों का हुआ ऐलान, दोनो फॉर्मेट में इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका