Asia Cup: टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में है। लेकिन इस बार एशिया कप फाइनल की तस्वीर थोड़ी अलग है क्योंकि इस बार भारत ने किसी और नहीं बल्कि अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ फाइनल में प्रवेश किया है।
दोनो टीमें पहली बार एशिया कप फाइनल में नजर आ रही हैं। अब कल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला सिवाय 2 खिलाड़ी के। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन 2 खिलाड़ियों को बीसीसीआई यूएई केवल टूरिस्ट बनाकर लेकर गई थी। इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में-
Asia Cup में इन 2 खिलाड़ियों को नहीं मिला खेलने का मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारतीय टीम का प्रभुत्व देखने को मिला। भारत पूरे टूर्नामेंट सभी टीमों पर हावी रही। भारत ने फाइनल में बिना हारे प्रवेश किया। भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बखूबी किया। लेकिन टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला।
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टी20 प्रारूप के प्रमुख खिलाड़ी रिंकू सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं। इन दोनो खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
फाइनल से भी कट रहा पत्ता
बता दें रिंकू और जितेश को अभी इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। इसके पीछे की वजह है कि टीम में इन दोनो खिलाड़ियों की कहीं जगह ही नहीं बनती है। प्लेइंग में जगह न होने के कारण इन दोनो खिलाड़ियों के फाइनल मुकाबले में भी जगह मिलना मुश्किल है। क्योंकि टीम में पहले ही एक से बढ़कर एक बल्लेबाज शामिल है।
टीम में नंबर एक से लेकर 8वें पायदान तक बल्लेबाज भरे हुए जिसमें रिंकू की कहीं जगह ही नहीं बनती है। शुरु में अभिषेक और शुभमन गिल जैसे धुरंधर पारी की शुरुआत करते हैं तो इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यावद और तिलक वर्मा तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।
वहीं टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कप्तान की पहली पसंद संजू सैमसन हैं जोकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिस कारण जितेश शर्मा के पास बेंच पर बैठने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। इसके बाद भारत के 3 हरफनमौला खिलाड़ी भी टीम में हैं जोकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में रिंकू और जितेश को आगे भी टीम में जगह मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: ‘मार डालो भारत को…’, एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान
रिंकू-जितेश का क्रिकेट करियर
अब यदि खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो मध्य क्रम बांए हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने टी20 करियर में कुल 33 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 42 की औसत से 546 रन बनाए हैं। वहीं अगर जितेश शर्मा के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 टी20 मैच में महज 100 रन बनाए हैं।
फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
Disclaimer: यह एशिया कप फाइनल के लिए लेखक द्वारा बनाई गई संभावित प्लेइंग इलेवन है।
रिंकू सिंह ने अभी तक कितने टी20 मैच खेले हैं?
भारत को फाइनल में किस टीम के साथ भिड़ना है?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस कप्तान, तो अभिषेक-पराग को भी मौका