Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए तैयार हुई ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो ये खिलाड़ी उपकप्तान

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के समानांतर बीसीसीआई एक अन्य टीम का सेलेक्शन कर रही है। दरअसल इस सीरीज के कुछ दिन बाद ही भारत को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन करना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) अभी से टीम सेलेक्शन में जुटी हुई है।

15 खिलाड़ी लगभग तय हो चुके हैं, जिन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है, साथ ही उनका डिप्टी इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है।

सितंबर में होना है Asia Cup 2025

Asia Cup 2025

मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सीरीज और टूर्नामेंट हो रहे हैं जिससे उनके मनोरंजन में किसी प्रकार की कमी नहीं हो रही है। इसी कड़ी में अब एशिया कप भी होने वाला है। रिपोर्ट है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शुभारंभ 10 सितंबर से हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल होने वाले टी20 को ध्यान में रखकर इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में कराया जा रहा है। पिछले एशिया कप 2023 को वनडे वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए वनडे फॉर्मेट में कराया गया था, जिसमें रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बाजी मारी थी।

BCCI सूर्या को बना सकती है कप्तान

इस टूर्नामेंट के आगाज में अब ज्यादा समय शेष  नहीं है। अब बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है। मेजबानी के साथ ही बोर्ड को टीम सेलेक्शन भी करना है। रिपोर्ट है टी20 के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को ही इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई कप्तान बना सकती है। सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया मौजूदा समय में विश्व की नंबर वन टी20 टीम है।

सूर्या के कप्तानी संभालने के बाद भारतीय टीम को एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, जिस कारण बीसीसीआई सूर्या को ही टूर्नामेंट में कप्तान बने रहने दे सकती है। बोर्ड टी20 टीम में ज्यादा कोई परिवर्तन नहीं करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: रोहित ही रहेंगे कप्तान, कोहली-राहुल-पंत-अय्यर सभी शामिल, अफ्रीका वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

अक्षर बन सकते हैं उपकप्तान

बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का डिप्टी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बना सकती है। अक्षर मौजूदा समय में टी20 टीम के उपकप्तान हैं। बीसीसीआई ने उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया था तो बोर्ड उन्हें उस पद पर बने रहने ही देगी। अक्षर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम के लिए सहायक साबित होते हैं।

उन्होंने कई बार टीम को मुसीबत से निकाला है। केवल इतना ही नहीं बल्कि इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान भी गया था। भले ही उनकी टीम अंत में बाहर हो गई थी लेकिन अक्षर ने शुरु के मैचों में शानदार कप्तानी की थी।

बांग्लादेश और एशिया कप के लिए संभावित Team India 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Disclaimer: एशिया कप के लिए यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई द्वारा अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की गई है।  

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, करूण, पंत, यशस्वी, आकाश दीप, अर्शदीप बाहर, तो 5 नए खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!