Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने जा रही है। इसको लेकर तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है. इन सभी के बीच एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन भी शुरू हो गया है।
वहीं इस टीम में ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो टीम में बस बोझ बनता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम में आंख में पट्टी बांधकर मौका देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी जो टीम में बोझ बनता जा रहा है, लेकिन फिर भी बना लेगा एशिया कप 2025 की टीम में जगह। इसके साथ ही जानेंगे कि भारत कब और किसके साथ खेलेगी एशिया कप 2025 में मुकाबला।
ये खिलाड़ी बन रहा बोझ
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन हो रहा है, उसमें ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्का करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के गेंदबाज़ हर्षित राणा की।
हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के साथ थे और इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, उनकी ओर से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। आईपीएल में भी हर्षित का सीज़न शानदार नहीं रहा, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि गौतम गंभीर उन्हें एशिया कप की टीम में मौका दे सकते हैं।
गंभीर पर लगते हैं आरोप
टीम इंडिया के गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम में शामिल करने पर चर्चा चल रही है। यह आपको बता दें कि हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। ऐसे में गंभीर पर यह लगातार आरोप लगते आए हैं कि गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो देते हैं, जिसके कारण हर्षित राणा को टीम में जगह मिल रही है।
इंग्लैंड सीरीज में भी हर्षित राणा का नाम सामने आया था, हालांकि उन्होंने टीम को ज्वाइन नहीं किया था। इस समय भी यह आवाज उठी थी कि हर्षित राणा को रेड बॉल क्रिकेट में भी मौका क्यों दिया जा रहा है। वहीं अब कोच गौतम गंभीर उन्हें एशिया कप 2025 में मौका देने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 3 अलग-अलग कप्तान के साथ उपकप्तान भी घोषित, अफ्रीका के खिलाफ TEST-ODI-T20I के लिए टीम इंडिया आई सामने
कब हैं भारत के मुकाबले
वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया तीन ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेगी। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, लेकिन टीम इंडिया अपनी शुरुआत 10 सितंबर से करने वाली है। 10 सितंबर के दिन भारतीय टीम यूएई से मुकाबला खेलेगी।
वहीं 14 सितंबर के दिन महा मुकाबला होने जा रहा है। यह महा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होगा। वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर के दिन खेला जाएगा। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ओमान के साथ खेलेगी। गौरतलब है कि यह सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।
FAQs
हर्षित राणा ने कब किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू?
कैसे मिली हर्षित राणा को पहचान?
ये भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे को आखिरी मौका, तो खतरनाक गेंदबाज की भी वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल