Posted inAsia Cup

टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी गंभीर आँख में पट्टी बांधकर एशिया कप में दिलाएंगे जगह

टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी गंभीर आँख में पट्टी बांधकर एशिया कप में दिलाएंगे जगह 1

Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने जा रही है। इसको लेकर तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है. इन सभी के बीच एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन भी शुरू हो गया है।

वहीं इस टीम में ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो टीम में बस बोझ बनता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम में आंख में पट्टी बांधकर मौका देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी जो टीम में बोझ बनता जा रहा है, लेकिन फिर भी बना लेगा एशिया कप 2025 की टीम में जगह। इसके साथ ही जानेंगे कि भारत कब और किसके साथ खेलेगी एशिया कप 2025 में मुकाबला।

ये खिलाड़ी बन रहा बोझ

Asia Cup

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन हो रहा है, उसमें ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्का करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के गेंदबाज़ हर्षित राणा की।

हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के साथ थे और इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, उनकी ओर से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। आईपीएल में भी हर्षित का सीज़न शानदार नहीं रहा, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि गौतम गंभीर उन्हें एशिया कप की टीम में मौका दे सकते हैं।

गंभीर पर लगते हैं आरोप

टीम इंडिया के गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम में शामिल करने पर चर्चा चल रही है। यह आपको बता दें कि हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। ऐसे में गंभीर पर यह लगातार आरोप लगते आए हैं कि गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो देते हैं, जिसके कारण हर्षित राणा को टीम में जगह मिल रही है।

इंग्लैंड सीरीज में भी हर्षित राणा का नाम सामने आया था, हालांकि उन्होंने टीम को ज्वाइन नहीं किया था। इस समय भी यह आवाज उठी थी कि हर्षित राणा को रेड बॉल क्रिकेट में भी मौका क्यों दिया जा रहा है। वहीं अब कोच गौतम गंभीर उन्हें एशिया कप 2025 में मौका देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 अलग-अलग कप्तान के साथ उपकप्तान भी घोषित, अफ्रीका के खिलाफ TEST-ODI-T20I के लिए टीम इंडिया आई सामने

कब हैं भारत के मुकाबले

वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया तीन ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेगी। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, लेकिन टीम इंडिया अपनी शुरुआत 10 सितंबर से करने वाली है। 10 सितंबर के दिन भारतीय टीम यूएई से मुकाबला खेलेगी।

वहीं 14 सितंबर के दिन महा मुकाबला होने जा रहा है। यह महा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होगा। वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर के दिन खेला जाएगा। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ओमान के साथ खेलेगी। गौरतलब है कि यह सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

FAQs

हर्षित राणा ने कब किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू?
2024 में हर्षित ने टेस्ट में डेब्यू किया था जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी जबकि वनडे टी20 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में डेब्यू किया।
कैसे मिली हर्षित राणा को पहचान?
हर्षित राणा को पहचान IPL 2024 के दौरान मिली जहाँ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पूरे सीजन में 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे को आखिरी मौका, तो खतरनाक गेंदबाज की भी वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!