Posted inAsia Cup

Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ नाक कटाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, 5 मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है मात्र 18 रन

This Indian player will lose face against Pakistan in Asia Cup, his best score in 5 matches is just 18 runs

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को दो सबसे बड़े दुश्मन देश भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इस मैच को लेकर फैंस में एक अलग सा रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन इस मैच में इंडियन टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

चूंकि इंडियन टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी का पाक टीम को देखते ही बुरा हाल हो जाता है। अब तक उसने इस टीम के ख़िलाफ़ सबसे बेस्ट पारी 18 रनों की खेली है।

पाकिस्तान टीम के सामने इस खिलाड़ी की हो जाती है हवा टाइट

India vs Pakistan Asia Cup 2025
India vs Pakistan Asia Cup 2025

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। स्टार इंडियन क्रिकेटर्स सूर्या ने पाक टीम के खिलाफ अब तक कुल 5 मैच खेले हैं और इन 5 मैचों की 5 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 64 रन निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 18 रनों का है।

इस दौरान सूर्या ने 12.80 की औसत और 118.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 54 गेंदों का ही सामना किया है। अपने बड़े शॉट्स के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने पाक टीम के खिलाफ सिर्फ 1 छक्का जड़ा है।

इस बार होगी सभी की निगाहें

सूर्यकुमार यादव ने भले ही अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया है। लेकिन इस बार हर किसी की निगाह उन्हीं पर टिके रहने वाली है, क्योंकि वह इस समय इंडियन टी20 टीम के कप्तान हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी वही संभाल रहे हैं और अक्सर टीम कैप्टन के पद चिन्हों पर ही चलती है। यानी अगर कप्तान अच्छा करेगा तो ही टीम अच्छा करेगी और टीम से अच्छा करने की उम्मीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 20 चौके और 5 छक्के मारकर ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही! महज इतने गेंदों में जड़ दिए नाबाद 154 रन

लास्ट 5 मैचों में रहा है ऐसा प्रदर्शन

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अंतिम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लास्ट पांच मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 14 रनों का रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और यूएई के खिलाफ पहले एशिया कप मैच में उन्होंने नाबाद 7 रन बनाए। उन्होंने अपने अंतिम 5 मैचों में क्रमश: 12, 14, 2, 0 और 7 रन की पारी खेली है।

कुछ ऐसा है ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा हो। लेकिन ओवरऑल उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी दमदार है। अब तक उन्होंने 84 मैचों की 80 पारियों में 2605 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38.30 की औसत और 167.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके बल्ले से चार शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 117 रनों का है।

FAQs

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2605 रन बनाए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच कब खेला जाएगा?

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सीधे 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, कोच Gambhir ने तैयार की 14 सितंबर के लिए Team India की प्लेइंग XI

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!