Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025: UAE में सिर्फ टूरिस्ट ही बनकर रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान सूर्या प्लेइंग इलेवन में नहीं देने वाले एक भी मौका

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होनी है। भारतीय टीम ने भी मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए एशिया कप (Asia Cup 2025) का बिगुल भी बजा दिया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे, तो वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल को सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। पहले कहा जा रहा था कि वह आराम कर सकते हैं लेकिन स्क्वाड में उनका नाम भी है।

इस आर्टिकल में हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम 15 सदस्यीय टीम में तो है लेकिन जिस तरीके का भारतीय टीम का दल चुना गया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी टीम के साथ यूएई तो जाएगा लेकिन शायद ही उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका कप्तान सूर्यकुमार यादव दें।

इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

Asia Cup 2025

भारतीय टीम की एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वायड की बात की जाए तो भारत ने एशिया कप की स्क्वाड में दो विकेटकीपर्स को जगह दी है. जिसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है। संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं उनके साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आते हैं। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका मिल पाएगा या नहीं यह काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। क्योंकि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से पैक नजर आ रहा है।

Jitesh से पहले Sanju को मिलेगा प्लेईंग 11 मौका

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बात की जाए तो संजू सैमसन ने भारत के लिए T20 क्रिकेट में अलग-अलग जगह पर बल्लेबाजी की है. लेकिन सफल संजू सैमसन सिर्फ अब तक ओपनिंग में ही हो सके हैं। कोच गौतम गंभीर ने जब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग करने का मौका दिया तो संजू सैमसन का असली टैलेंट निखरकर सामने आया और उन्होंने उसके बाद से कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिए।

यही वजह है कि संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर से कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। और अगर संजू सैमसन प्लेइंग 11 में रहते हैं तो जितेश शर्मा का पत्ता प्लेइंग 11 से पूरी तरह से कटता नजर आ रहा है। क्योंकि टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर अक्षर पटेल या शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में इस प्लेईंग 11 में जितेश की जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें :UAE में सिर्फ मेहमान बनकर रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिलेगा एक भी मैच खेलने का मौका

जितेश शर्मा का अंतरराष्ट्रीय T20 करियर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारत के लिए अब तक 9 T20 मुकाबले खेले हैं। जिनकी 7 पारियों में कुल 100 रन उन्होंने बनाए हैं। 68 गेंद का उन्होंने सामना किया है और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 35 है। वहीं इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया और लखनऊ के खिलाफ तो उन्होंने अकेले अपनी दम पर टीम को मैच जिताया था।

FAQs

संजू सैमसन ने भारत के लिए T20 डेब्यू कब किया था?

संजू सैमसन ने भारत के लिए T20 में डेब्यू 19 जुलाई 2015 को जिंबॉब्वे के खिलाफ किया था।

जितेश शर्मा ने भारत के लिए T20 डेब्यू कब किया?

जितेश शर्मा ने भारत के लिए T20 डेब्यू 3 अक्टूबर 2023 को किया था
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!