Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज़ 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुआ, जिसमें अफगानिस्तान ने धमाकेदार जीत दर्ज की। अब बारी टीम इंडिया (Team India) की है, जो 10 सितंबर को यानी आज यूएई (UAE) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
हालांकि, इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें अपनी टीम पर होंगी, लेकिन दूसरी ओर यूएई (UAE) की टीम का नेतृत्व करने वाले कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। दरअसल, यह वही शख्स हैं, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) के साथ मिलकर 2007 T20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। तो आइये इस बारे में विस्तार से चर्चा करें
धोनी संग 2007 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे राजपूत
आपको याद दिला दे लालचंद राजपूत उस समय भारतीय टीम (Team India) के क्रिकेट मैनेजर थे, जब भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था। भारतीय टीम (Team India) की रणनीति बनाने और खिलाड़ियों को “खड़ूस” मुंबईकर एटीट्यूड सिखाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी।
Also Read – 27 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, जानें कहाँ-कहाँ से आती है कमाई
हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें आगे कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी। लेकिन इसके बावजूद राजपूत ने हार नहीं मानी और चुनौतियों को अपनाते हुए जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ काम किया। अब एशिया कप 2025 (Asia Cup) में वह टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ यूएई (UAE) टीम की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
छोटी टीमों के साथ काम करने में आता है मजा
दरअसल 63 साल के भारतीय टीम (Team India) के क्रिकेट मैनेजर लालचंद राजपूत का मानना है कि कमजोर और अंडरडॉग टीमों को आगे बढ़ाना ही असली चुनौती है। साथ ही बता दे उन्होंने अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिलाने में अहम योगदान दिया और जिम्बाब्वे को 2022 विश्व कप क्वालीफिकेशन तक पहुंचाया।
अब उनका अगला मिशन यूएई (UAE) को न सिर्फ एशिया कप (Asia Cup) में प्रतिस्पर्धी बनाना है, बल्कि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना है।
‘खड़ूस’ मुंबई एटीट्यूड से तैयार कर रहे UAE
साथ ही बता दे भारतीय टीम (Team India) के क्रिकेट मैनेजर राजपूत खुद को एक “खड़ूस मुंबईकर” बताते हैं और यही एटीट्यूड वह हर टीम में लाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि T20 फॉर्मेट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, बशर्ते खिलाड़ी आखिरी गेंद तक जुझारूपन दिखाएं। यही मंत्र उन्होंने यूएई (UAE) खिलाड़ियों को दिया है—“आखिरी गेंद, आखिरी रन और आखिरी विकेट तक लड़ना है।”
भारत के खिलाफ बड़ी साजिश?
भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ खेलने वाली यूएई (UAE) टीम में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद राजपूत का कहना है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है और सभी खिलाड़ी खुद को “यूएई टीम” मानते हैं, अलग-अलग देशों से आए खिलाड़ी नहीं।
हालांकि, यह बात साफ है कि भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में राजपूत अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम इंडिया (Team India) को रोकने की पूरी रणनीति बनाएंगे। लिहाज़ा, यही वजह है कि यह मैच सिर्फ भारत बनाम यूएई नहीं होगा, बल्कि धोनी के साथी रह चुके राजपूत और टीम इंडिया (Team India) के बीच होगा। क्यूंकि राजपूत वो शख्स है जो टीम इंडिया (Team India) की कमज़ोरियों को बहुत लम्बे वक़्त से जानते आये है।
Also Read – शादी से पहले हनीमून पर गए Rinku Singh, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा