Mohsin Naqvi: एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान विवादों के बीच दोनो टीमों को कल एशिया कप फाइनल में भिड़ना है। यह पहला अवसर है जब दोनो टीमें एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ने जा रही है। इस एशिया कप में भारत ने लगातार 2 बार पाक को हार का स्वाद चखाया है।
अब फाइनल में भी टीम इसी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी टीम की स्थिती पूरी दुनिया के सामने आ गई है। दरअसल एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पैसे के लिए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के सामने हाथ फैलाया है। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं-
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी Mohsin Naqvi के सामने फैलाया हाथ
दरअसल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने हारिस रऊफ पर भारत के खिलाफ मैच में आपत्तिजनक इशारा करने के लिए फटकार लगाई है। आईसीसी केवल फटकार पर ही नहीं रूका बल्कि बोर्ड ने हारिस पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। अब इसके लिए हारिस रऊफ पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के पास पहुंच गए हैं।
आईसीसी ने भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 के हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए रऊफ़ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है।
#HarisRauf fined 30% of his match fee, while #SahibzadaFarhan got spared with just a warning by the ICC official. pic.twitter.com/HBAZ7Q8cMz
— CricCircle (@thecriccircle) September 27, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल मुकाबले में सिर्फ पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान सूर्या नहीं देना वाले मौका
मोहसिन नकवी भरेंगे जुर्माना
ज्ञात हो कि आईसीसी ने रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशतक जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार एक टी20 मैच की फीस 418,584 पाकिस्तानी रुपये होती है। तो हारिस की मैच फीस का 30 प्रतिशत 125,575 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 39,000 रुपये) होगा।
तो अब इसके बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि मोहसिन नक़वी हारिस रऊफ़ की ओर से व्यक्तिगत रूप से जुर्माना भरने के लिए 39,000 रुपये का भुगतान करेंगे। इतना ही नहीं रऊफ के दोस्त और पाक के सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फ़रहान को उनके अर्धशतक के गन सेलिब्रेशन पर भी आईसीसी ने फटकार लगाई है। उन्हें मैच रेफरी द्वारा उनकी इस हरकत पर चेतावनी दी गई है।
28 सितंबर को एक बार फिर भिड़ेंगे भारत-पाक
भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से रविवार को भिड़ने जा रही है। कल यानी की 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए दोनो टीमें काफी उत्साहित है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब एशिया कप फाइनल भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगी। इससे पहले दोनो टीमें कभी भी एक साथ फाइनल के दरवाजे तक नहीं पहुंची हैं। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में दोनो टीमें आपस में हाथ मिलाती है या नहीं।
हारिस रऊफ पर मैच फीस का कितना जुर्माना लगा है?
भारत-पाक के बीच कितने फाइनल मैच खेले गए हैं?