Asia Cup – जैसा की आप जानते ही होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज 9 सितंबर से यूएई (UAE) की धरती पर होने जा रहा है और इस बार कुल 8 टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी। और इन टीमों में से एक है हांगकांग, जिसे पूल बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ना है। लेकिन गौरतलब है कि इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जो भारतीय क्रिकेट से जुड़ सकता था लेकिन उसने रास्ता बदलते हुए हांगकांग का दामन थाम लिया।
बता दे यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आयुष शुक्ला (Ayush Shukla)हैं। दरअसल, भारतीय मूल के इस गेंदबाज पर इस टूर्नामेंट में सबकी नजरें टिकी रहेंगी। क्यूंकि ये शुक्ला जी उन चुनिंदा खिलाडियों में से है जिन्होंने टी 20 में चारों ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज़ किया हुआ है। तो आइये शुक्ला (Ayush Shukla) जी के बारे में फिर कुछ दिलचस्प बाते जाने ,
आयुष शुक्ला के पिता की जिद ने बदल दी जिंदगी
दरअसल, एशिया कप (Asia Cup) में हांगकांग टीम के आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और क्रिकेट खेलने के पीछे उनकी कहानी बेहद दिलचस्प है। बता दे उनका परिवार साल 1996 में भारत से हांगकांग शिफ्ट हो गया था, जहां उनके पिता ने बिजनेस खड़ा किया।
Also Read – संजू सैमसन या जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर?
और फिर आयुष (Ayush Shukla) 15 साल की उम्र में ब्रिटेन चले गए और वहां उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से खेलना शुरू किया। और तो और खुद आयुष ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो क्रिकेट अपने पिता के लिए खेल रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके खेल के जरिए उनके पिता का सपना पूरा हो रहा है।
रोहित शर्मा का विकेट ले चुके हैं आयुष
साथ ही बता दे एशिया कप (Asia Cup) में हांगकांग टीम के आयुष शुक्ला को पहली बार सुर्खियों में 2022 एशिया कप (Asia Cup) के दौरान देखा गया था। याद दिला दे उस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान और भारत दोनों के खिलाफ गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया था।
लिहाज़ा, यह पल उनके लिए करियर का सबसे यादगार लम्हा रहा। हालांकि शुक्ला (Ayush Shukla) के लिए उससे भी ज्यादा अहम था रोहित शर्मा से हुई बातचीत। बता दे रोहित ने उनसे कहा था कि उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और वह अपनी काबिलियत की वजह से टीम का हिस्सा बने हैं।
टी20 में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इतना ही नहीं एशिया कप (Asia Cup) में हांगकांग टीम के आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने T20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा किया है जो दुनिया के सिर्फ तीन गेंदबाजों ने किया है। दरअसल, उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मैच में पूरे 4 ओवर मेडन फेंके। और तो और इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और 1 विकेट भी हासिल किया।
रिकॉर्ड के हिसाब से उनके अलावा केवल साद बिन जाफर और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन ही यह कमाल कर पाए हैं। लिहाज़ा, यह रिकॉर्ड आज भी उन्हें खास बनाता है और हांगकांग टीम के लिए उनका रोल बेहद अहम है।
अब एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ
इसके अलावा आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने 2022 में हांगकांग के लिए डेब्यू किया था और तब से वह टीम का हिस्सा हैं। आकड़ो के हिसाब से अब तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 52 मैच खेले हैं, जिनमें 47 विकेट झटके हैं। साथ ही उनकी इकॉनमी 7.60 की रही है। वहीं लिस्ट ए के 17 मुकाबलों में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं, जबकि कुल 55 टी20 मैचों में उनके नाम 48 विकेट दर्ज हैं।
ऐसे में अब एक बार फिर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) का सामना करने का मौका उन्हें मिलने वाला है। ये सब आकड़े देख शायद यही वजह है कि फैंस मान रहे हैं कि यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ हांगकांग के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है।
Also Read – Asia Cup में Suryakumar Yadav ने दिला दी जीत, तो फिर इतने समय तक बने रहेंगे भारत के टी20 कप्तान