टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारियां कर रही है और इस टूर्नामेंट के लिए टीम यूएई पहुँच चुकी है। एशिया कप के लिए अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई के द्वारा चुनी गई यह टीम आसानी के साथ टूर्नामेंट को जीत सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वाड में अजित अगरकर के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया गया है जिसका प्रदर्शन अतीत में कुछ खास नहीं रहा है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुका है लेकिन इसके बावजूद भी इसे मौका देना बंद नहीं किया जा रहा है।
Team India के लिए बोझ बन गया है ये खिलाड़ी!

एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है और इस टीम में कई टी20आई के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा को मौका दिया गया है।
हर्षित राणा के चयन के ऊपर लगातार सवाल खड़े किए गए हैं और कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि, अजित अगरकर ने गौतम गंभीर के दवाब की वजह से इन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इनके पास अभी टी20आई में सिर्फ एक ही मैच का अनुभव है और इसी वजह से यह सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि, आखिरकार इन्हें मौका क्यों दिया गया है।
इस प्रकार का रहा है हर्षित राणा का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा ने टी20आई में सिर्फ एक ही मैच में हिस्सा लिया है। इन्होंने यह मुकाबला पुणे के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में इन्होंने बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया था। हर्षित राणा ने इस मुकाबले में कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में पदार्पण किया था।
इसके अलावा आईपीएल 2025 में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन भी इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए इन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में कुल 15 विकेट लिए हैं और इस दौरान इनका इकॉनमी रेट करीब 10.18 का था।
KKR लॉबी को मिल रहा है बढ़ावा!
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त किया गया तो उस वक्त के आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हुए थे। ये कोलकाता की टीम के साथ बतौर मेंटर काम कर रहे थे।
गौतम गंभीर जब कोलकाता की टीम को छोड़कर भारतीय टीम के साथ जुड़े तो इन्होंने कोलकाता की लॉबी को प्रमोट किया। हर्षित राणा को इन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी मौका दिया। बाद में ये चैंपियंस ट्रॉफी और अब ये एशिया कप की टीम में शामिल हैं।