Team India: एशिया कप (Asia Cup) सिर पर है और अभी तक किसी भी टीम की घोषणा नहीं हुई है। कुछ देशों की प्रारंभिक टीम का ऐलान हुआ है लेकिन कुछ क्रिकेट बोर्ड कुछ समय दिनों में एशिया की वास्तविक टीम की घोषणा कर देंगे। एशिया कप की टीम के लिए बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर विचार कर रहे हैं। जिन्हें टीम में जगह दी जा सकती है उनके नाम सामने आ रहे हैं। वहीं जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सेलेक्ट नहीं होंगे उनका नाम भी सामने आ रह है।
लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी सामिल है जोकि टीम पर बोझ बन चुका है लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर उसे एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बना सकते हैं। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
एशिया कप के कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितबंर से हो रहा है। जिसके लिए सभी टीम अपनी-अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी हुई है। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी की टीम में जगह के लिए सिफारिश कर रहे हैं। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा है।
कोच गौतम गंभीर हर्षित राणा को एशिया कप के लिए टीम इंडिया जगह देना चाहते हैं जबकि वह प्रदर्शन के आधार पर निल बटे संनाटा हैं। हर्षित विकेट तो निकालते हैं लेकिन वह विपक्षी टीम पर जमकर रन लुटाते हैं
गंभीर के खास हैं राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा कोच गौतम गंभीर के जिगरी हैं। गंभीर ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनो के बीच केकेआर कनेक्शन है। दरअसल हर्षित राणा आईपीएल में केकेआर से खेलते हैं और कोच गौतम गंभीर भी केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं, जिस कारण गंभीर के मन में राणा के लिए एक खास जगह वह उन्हें किसी भी सेलेक्शन में आगे रखते हैं। हर्षित कोच गंभीर के खास हैं यह इस बात से ही समझा जा सकता है उन्होंने कुछ महीनों के अंदर हर्षित को डेब्यू दिया।
हर्षित राणा का क्रिकेट करियर
हर्षित राणा के क्रिकेट करियर की बात की जाए उन्होंने अपने करियर में 8 मैच ही खेले हैं। जिनमें उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 5 वनडे मैचों में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा हर्षित ने महज एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन हुए राजस्थान रॉयल्स से बाहर, फ्रेंचाईजी ने कर दिया नए कप्तान का ऐलान, 29 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान