Gautam Gambhir: एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने में महज एक दिन का समय बाकी रह गया है। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है जिसका पहला मुकाबला हांगकांग और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी और अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान काफी पहले हो गया था। और उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जिसके ऊपर सवाल उठे थे। इस आर्टिकल में हम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते हर्षित राणा की बात करने वाले हैं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं और कौन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देगा इसको लेकर भी विस्तार से आपको बताते हैं।
Gautam Gambhir के चहेते को प्लेइंग 11 में जगह नहीं देंगे सूर्या
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा को भी जगह मिली है। और यह बात हर कोई जानता है कि हर्षित राणा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लाडले हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें एशिया कप की टीम में तो जगह दिलवा दी है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें शायद ही प्लेइंग 11 में जगह दे पाए।
क्योंकि टीम में प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनना मुश्किल दिखाई दे रही है। क्योंकि टीम के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं जो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी की कमान को संभालते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: भारत को मिला नया वनडे कप्तान, रोहित शर्मा की जगह अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
सूर्या नहीं करते हर्षित राणा को पसंद?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एशिया कप के लिए टीम में तो जगह मिल गई है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग 11 में भी वो जगह नहीं देने वाले हैं। गंभीर (Gautam Gambhir) के कहने पर वह एशिया कप की टीम में तो आ गए लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह बेहद मुश्किल है। और भारतीय टीम की जो गेंदबाजी की जिम्मेदारी है अगर टीम में बुमराह और अर्शदीप हैं तो हर्षित राणा बाहर ही बैठेंगे।
हर्षित राणा को लेकर गंभीर पर लगते हैं ये आरोप
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जब एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली तो हर कोई हैरान था। क्योंकि हर्षित राणा को मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण जैसे गेंदबाजों से ऊपर तवज्जो दी गई। हर्षित राणा को जब टीम इंडिया में चुना गया तो हर किसी ने यह सवाल उठाया कि आखिर क्यों गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण से ऊपर हर्षित राणा को चुना है। इसकी साफ वजह ये है कि गौतम गंभीर हर्षित राणा को काफी पसंद करते हैं इसी वजह से वह लगातार उन्हें टीम में मौके देते हैं।
ऐसा कोई फॉर्मेट नहीं बचा है जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हर्षित राणा को किसी अन्य गेंदबाज से ऊपर जाकर खिलाया ना हो। चाहे वह टेस्ट फॉर्मेट हो वनडे हो या फिर T20 हो. यहां तक की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हर्षित राणा टीम इंडिया का हिस्सा थे और कई मुकाबले में खेले। लेकिन अब एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा पानी पिलाते ही नजर आएंगे।
कुछ इस तरह का है हर्षित राणा का अंतरराष्ट्रीय करियर
हर्षित राणा की बात की जाए तो हर्षित राणा ने भारत के लिए दो टेस्ट, पांच वनडे और एक T20 मुकाबला खेल चुके हैं। दो टेस्ट मैच में उनके नाम 4 विकेट दर्ज है तो वही वनडे में उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं T20 में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं। और अब हर्षित राणा एशिया कप की टीम में भी शामिल है।