Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आग़ाज़ हो चुका है। एशिया कप 2025 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम को एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में कुल तीन मुकाबले खेलने हैं। वहीं इन सभी के बीच टीम इंडिया एशिया कप के लिए लगभग तैयार हो चुकी है। चयनकर्ताओं ने भी एशिया कप के लिए टीम के चयन का लगभग तय कर लिया है।
चयनकर्ताओं ने यह तय कर लिया है कि आखिर कौन वह खिलाड़ी होगा जो टीम में शामिल होगा। वहीं इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है जो नेपाल की टीम से भी खेलने के लायक नहीं है, लेकिन महज़ कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल की ज़िद के कारण इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कौन है वह खिलाड़ी जो ज़िद के कारण बना रहा है कि टीम इंडिया में अपनी जगह।
हर्षित हुए टीम में शामिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा रहा है जो अभी नेपाल की टीम से खेलने लायक नहीं है। दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा की। हर्षित राणा को T20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भी वह टीम इंडिया के साथ थे। ऐसा माना जा रहा है कि हर्षित को एशिया कप की टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर एक वर्ग में नाराज़गी भी देखी जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि हर्षित अभी एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे बड़े मुकाबले खेलने के लिए तैयार नहीं हुए हैं।
गंभीर पर लगते हैं आरोप
ग़ौरतलब हो कि हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मुकाबला खेलते हैं। ऐसे में यह गंभीर पर पक्षपात का आरोप लगता आया है कि गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को ज़्यादा मौका देते हैं और उन्हें फ़ेवर करते हैं।
यही वजह है कि हर्षित राणा को लेकर भी कई तरह से आवाज़ उठ रही है। कहा जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स में होने के कारण कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को टीम स्क्वाड में शामिल किया है।
आपको बता दें, जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हर्षित राणा का नाम सामने आया था, तब भी इस तरह की आवाज़ें उठी थीं। तब यह कहा गया था कि हर्षित की जगह टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि हर्षित उसके बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने वनडे में 277 रन ठोक रचा नया इतिहास
कैसे हैं हर्षित के आंकड़े
आपको बता दें, हर्षित ने अपने करियर में कुल 39 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 9.36 की इकॉनमी से 46 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 24.84 की औसत से गेंदबाज़ी की है और 15.9 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है।