Posted inAsia Cup

पाकिस्तान की घरेलू टीम से भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से खेलेगा एशिया कप 2025

This player is not even fit to play for Pakistan's domestic team, but will play Asia Cup 2025 due to Gambhir's insistence

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का चयन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है और हाल ही में इसको लेकर खबर आई थी। इस खबर के अनुसार बीसीसीआई हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में मौका देने जा रही है, जिसे पाकिस्तान टीम में भी खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

अगले महीने की 9 तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज

दरअसल, जिस खिलाड़ी को लेकर यह चर्चाएं चल रही हैं उसके बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलते नजर आने वाली हैं। इस बार का टूर्नामेंट यूएई में होगा और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत जल्द कर सकती है, क्योंकि मिड अगस्त टीम ऐलान की डेडलाइन है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), आकाश, यशस्वी, जुरेल, अर्शदीप,… ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

इस खिलाड़ी को लेकर चल रही है चर्चा

dhruv jurel

बता दें कि जिन-जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं उनमें से एक ध्रुव जुरेल का भी हैं। लेकिन वह स्क्वाड में होना डिसर्व नहीं करते हैं। इसका कारण उनका टी20 में खराब प्रदर्शन है। चाहे वह इंडिया के लिए हो या फिर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका प्रदर्शन काफी फीका ही रहा है।

यही कारण है कि इंडियन फैंस नहीं चाहते हैं कि ध्रुव को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम में चुना जाए। फैंस की मांग है कि बीसीसीआई को जितेश शर्मा या केएल राहुल को मौका देना चाहिए। चूंकि दोनों का रिकॉर्ड भी शानदार है और दोनों इस समय फॉर्म में भी हैं।

कुछ ऐसा है ध्रुव जुरेल का टी20 रिकॉर्ड

24 वर्षीय ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए कुल चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसकी तीन पारियों में वह महज 12 रन ही बना सके हैं। उनका इस दौरान बेस्ट स्कोर 6 रनों का रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 52 का है। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भी उनका औसत सिर्फ 24.50 का है।

उन्होंने 56 मैचों की 46 पारियों में 784 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24.50 की औसत और 141.26 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 70 रन का है और उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं।

ओवरऑल आंकड़े भी नहीं हैं कुछ ख़ास

ध्रुव जुरेल के सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि ओवरऑल आंकड़े भी कुछ ख़ास नहीं हैं। अब तक उन्होंने 25 फर्स्ट क्लास मैचों की 36 पारियों में 1515, 10 लिस्ट ए म,मैचों में 189 और टी20 में 56 मैचों में 784 रन बनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: Trent Rockets vs Northern Super chargers, Match Prediction: 140 प्लस होगा स्कोर, ये टीम का जीत दर्ज करना पूरी तरह तय

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!