Posted inAsia Cup

सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द में भारत के लिए खेल रहा एशिया कप

Asia Cup 2025

Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। एशिया कप 2025 अपने विजेता से बस एक कदम ही दूर है। कल टूर्नमेंट का फाइनल महामुकाबला 28 सितंबर को भारत  और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। कल का मुकाबला दोनो टीमों के लिए  काफी अहम साबित होने वाला है।

एक तो पहले ही फाइनल में चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) भिड़ने वाले हैं वहीं इस टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच कई तीखी तकरार देखने को मिली है। जिस कारण फाइनल मुकाबला और रोचक हो सकता है।

लेकिन इस मैच से पहले आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जोकि प्रदर्शन के आधार पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने लायक भी नहीं है। लेकिन कोच गौतम गंभीर की जिद्द के कारण वह एशिया कप (Asia Cup) के मैच खेल गया।

गौतम गंभीर के कारण एशिया कप में खेल गया यह खिलाड़ी

Harshit Rana

एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने विजेता से एक कदम दूर है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कल शाम 8 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।  जिसके लिए दोनो देशो की टीम और फैंस अब पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस मैच  से ठीक पहले भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम से भिड़ा जिसमें श्रीलंका ने भारत से अच्छी फाइट की।

हालांकि मैच सुपर ओवर तक गया जिसमें भारत ने बाजी मारी। लेकिन इस मैच में भारत की प्लेइंग में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल था जिसे प्रदर्शन के  आधार पर घरेलू टूर्नामेंट में भी जगह न मिले। यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कोच गौतम गंभीर के  चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, FINAL MATCH PITCH REPORT IN HINDI: फाइनल में किसे सपोर्ट करेगी दुबई की पिच? जानें भारत-पाक किस टीम का रहेगा बोलबाला

2 मैच 2 विकेट

भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को एशिया कप के 2 मैच में शामिल किया गया है और वह दोनो ही मैच में किफायती साबित होने में नाकाम हुए हैं। उन्हें कोच द्वारा 2 मैच में जगह दी गई लेकिन वह इन मैच में केवल 2 विकेट लेने में ही सफल रहे। साथ ही हर्षित ने दोनो ही मैच में विपक्षी टीम पर जमकर रन लुटाए हैं।

वह ओमान और श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए जिसमें वह काफी महंगे साहित हुए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगभग 13 की इकॉनमी से रन लुटाए और महज 1 विकेट ही चटकाए। हर्षित के इस प्रदर्शन को देखते हुए उनकी काफी आलोचना हो रही है।

हर्षित राणा का क्रिकेट करियर

अब अगर हर्षित राणा (Harshit Rana) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल 3 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 10.18 की इरॉनमी से 5  विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2 और वनडे में 5 मैच  खेले हैं जिनमें क्रमशः 4 और 10 विकेट चटकाए हैं।

हर्षित राणा ने कितने टी20 मैच खेले हैं?
हर्षित राणा ने 3 टी20 मैच खेले हैं।

हर्षित राणा ने एशिया कप में कितने मैच खेले हैं?
हर्षित राणा ने एशिया कप में 2 मैच ओमान और श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं।

यह भी पढ़ें:  सिर्फ इस एक खिलाड़ी के कंधे पर टिकी है भारत की जिम्मेदारी, एशिया कप 2025 फ़ाइनल में हुआ फेल, तो गई हाथ से ट्रॉफी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!