Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) आज से ठीक एक महीना बाद शुरु होगा। टूर्नामेंट का आगाज 09 सितंबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। अभी एशिया कप के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही बोर्ड टीम की घोषणा कर सकती है। हालांकि इसके लिए कुछ रिपोर्ट्स ने जरूरत दस्तख दी है।
दरअसल एशिया कप (Asia Cup) से शुरु होने से पहले रिपोर्ट्स का कहना है कि सूर्यकुमार यादव एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह देना चाहते हैं । लेकिन अगर उस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी जगह नहीं मिलेगी। कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-
सूर्या Asia Cup में इस खिलाड़ी को देना चाहते हैं जगह
एशिया कप (Asia Cup) में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी सौंप सकती है। सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान हैं और एशिया कप में भी वहीं कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। अगर सूर्या टीम इंडिया के कप्तान होते हैं तो वह अपनी कप्तानी में एक ऐसे फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में एंट्री दे सकते हैं जोकि रणजी ट्रॉफी में जगह पाने के लिए भी हकदान नहीं है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या है।
🚨 Krunal Pandya is likely to be rewarded for his impressive IPL performances, with a potential spot in India’s squad for the Asia Cup 2025. (Source: News18) pic.twitter.com/kdVI431uUB
— CricketGully (@thecricketgully) August 7, 2025
आंकड़े दे रहे गवाही
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भले ही अपने भाई की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही कमाल दिखाना चाहते थे। लेकिन वह उनकी तरह कमान नहीं दिखा पाए। वह पिछले चार साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें साल 2018 में डेब्यू मिला था लेकिन वह ज्यादा दिनों तक टीम में टिक नहीं सके।
क्रुणाल अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण जल्द ही टीम से बाहर हो गए। क्रुणाल ने 5 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 111 की औसत से गेंदबाजी की और महज 2 ही विकेट ही अपने नाम किए। उन्होंने अपने करियर में कुल 17 विकेट ही लिए हैं। इस फ्लॉप प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था। लेकिन अब कप्तान की महरबानी के कारण वह एक बार फिर से टीम में एंट्री कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर इस आईपीएल सीजन को छोड़ दिया जाए तो वह आईपीएल में भी काफी हद तक फ्लॉप रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी वनडे सीरीज, 14 सदस्यीय दल घोषित, PBKS-DC से 1-1 प्लेयर को मौका
क्रुणाल का क्रिकेट करियर
हार्दिक पांड्या के भाई ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपने करियर में कुल 24 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं, जिनमें 5 वनडे और 19 टी20 मैच शामिल है। क्रुणाल ने 5 वनडे मैच 130 रन और महज 2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 19 टी20 मैच में 124 रन और 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर एक नजर क्रुणाल के आईपीएल करियर पर डाली जाए तो उन्होंने 142 मैच में महज 93 विकेट ही चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही टीम हुई शर्मसार, रेप केस में इस 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार