Posted inAsia Cup

तैयार बैठा है ये खिलाड़ी, अगर Asia Cup 2025 में अगरकर ने नहीं चुना, तो सीधे लेगा संन्यास

This player is ready, if Agarkar does not select him for Asia Cup 2025, he will retire straight away

अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी करने वाली है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

इंडियन क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी को लेकर खबर आई है कि अगर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उसे 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए इंडिया टीम के स्क्वाड में जगह नहीं दी, तो वह बिना किसी देरी संन्यास का ऐलान कर देगा। तो आईए जानते हैं कौन है वह खिड़की जो टीम में मौका न मिलने पर संन्यास का ऐलान कर सकता है

संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी

दरअसल, जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। मालूम हो कि शमी को बीते कुछ समय से लगातार इग्नोर किया जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ही उन्हें इंडियन टीम में मौका नहीं मिला है और न ही उनके आगे मौका मिलने की कोई चर्चाएं आ रही हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई अब उन्हें नजरअंदाज कर रही है। चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर उन्हें आगे इंडियन टीम में मौका नहीं देना चाहते हैं। ऐसे में अगर उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी मौका नहीं मिला, तो वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

34 साल है शमी की उम्र

बता दें कि मोहम्मद शमी की उम्र अभी महज 34 साल है और वह आसानी से आगे दो-तीन साल क्रिकेट खेल सकते हैं, क्योंकि उनमें जो काबिलियत है वह आज के कई गेंदबाजों में नहीं है। शमी भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हर परिस्थिति में विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए 462 विकेट लिए हैं। वह मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े एसेट रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद अगर उन्हें मौका नहीं मिलेगा, तो वह संन्यास का ऐलान ही कर देंगे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाया था दम

mohammed shami

मोहम्मद शमी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंडिया के लिए 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे। वह ओवरऑल टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार रहे थे। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल किया था और सिर्फ इसी में नहीं वह लगातार कमाल करते चले आ रहे हैं।

लेकिन अब लगातार मौका नहीं मिलने की वजह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ज्ञात हो कि शमी को टेस्ट में अंतिम बार साल 2023 में खेलने का मौका मिला था। वहीं अगर हाल ही में हुई इंग्लैंड टी20 सीरीज हटा दें तो वह लास्ट टाइम 2022 में कोई टी20 मैच खेलते दिखाई दिए थे।

कुछ ऐसा है मोहम्मद शमी का करियर

मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 197 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 462 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। टेस्ट में उन्होंने 64 मैचों में 229, 108 वनडे में 206 और 25 टी20 में 27 बार बल्लेबाजों का शिकार किया है।

FAQs

मोहम्मद शमी ने कितने विकेट लिए हैं?

मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 462 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

मोहम्मद शमी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है?

मोहम्मद शमी की उम्र 34 साल है।

यह भी पढ़ें: Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction: इस टीम की हार निश्चित, 100 गेंद पर पहली इनिंग में बन जाएंगे इतने  

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!