Posted inAsia Cup

टीम इंडिया का संकट मोचन है ये खिलाड़ी, अगर एशिया कप में अगरकर ने नहीं दिया मौका, तो भारत की हार तय

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) को कुछ दिनों में एशिया कप के लिए शिरकत होना है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितबंर को होना है और इसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से होगा। अभी इसके लिए बीसीसीआ ने टीम की घोषाणा नहीं है लेकिन जल्द ही बोर्ड इसके लिए टीम की घोषणा कर सकती है। बीसीसीआई (Team India) टीम सेलेक्शन के लिए खिलाड़ियों पर अपनी पैनि नजर बनाए हुए है।

उम्मीदत बीसीसीआई मैनेजमेंट को टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दे सकती है जोकि हमेशा ही भारत के लिए संकटमोचन साबित होता है। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-

भारत के संकटमोचन है ये खिलाड़ी

KL Rahul

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं। केएल राहुल अक्सर ही भारतीय टीम को मुसीबत से उबारने का काम करते हैं। वह अकेले के दम पर भारतीय टीम (Team India) को जीत दिलाने में सक्षम हैं। उन्होंने यह कारनामा कई बार किया भी है। वह उन्होंने कई बडे़ मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाई है। जिस कारण राहुल के फैंस उन्हें एशिया कप में खेलते देखना चाहते हैं।

क्या एशिया कप में राहुल को मिलेगी जगह?

एशिया कप (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई बहुत ही जल्द टीम की घोषणा करने वाली है। जिसमें केएल राहुल का चुना जाना बेहद आवश्यक है। यदि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर केएल राहुल को इसके लिए नहीं चुनते हैं तो भारतीय टीम टूर्नामेंट में मुसीबत में पड़ सकती है।

दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राहुल टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम को मुश्किल स्थिती से उबारना बखूबी आता है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई युवा टीम का चुनाव कर सकती है तो ऐसे में टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जिसे आप हुकुम के इक्के की तरह इस्तेमाल कर सके। राहुल ऐसे खिलाड़ी ही खिलाड़ी हैं। राहुल किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों के बिना नहीं जीत सकते…’ Suresh Raina ने इन 2 खिलाड़ियों को WORLD CUP 2027 में शामिल करने की दी सलाह

आईपीएल और इंग्लैंड में मचाया धमाल

केएल राहुल मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल हाल में इंग्लैंड के दौरे पर थे जहां पर उन्होंने इंग्लिश धरती पर इंग्लिश खिलाड़ियों को खूब धूल चटाई। राहुल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट 10 पारियों में 532 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशक लगाए हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल में भी अपने बल्ले का जोर दिखाया था। इस आईपीएल सीजन राहुल ने 539 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

2022 से टी20 से चल रहे हैं बाहर

राहुल टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। लेकिन वह लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।  उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था, जिसमें भारतीय टीम को इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही राहुल टी20 प्रारूप से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: जानें एशिया कप के इतिहास में कौन है बेहतर ? किस टीम ने जीते ज्यादा मैच

केएल राहुल ने आखिरी टी20 मैच कब खेला था?
केएल राहुल ने आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत कब से करेगी?
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!