टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट का आगाज भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार तरीके से किया है। यूएई के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने आसानी के साथ 9 विकटों से जीत हासिल कर ली। यूएई के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) ने यूएई को 57 रनों पर रोंक दिया और भारतीय टीम ने महज 4.3 ओवरों में जीत हासिल की है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए जीत का हीरो एक ऐसा खिलाड़ी बना है जो खिलाड़ी कुछ समय पहले सुसाइड करना चाहता था।
Team India के इस खिलाड़ी ने की थी सुसाइड की कोशिश

टीम इंडिया (Team India) के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव के बारे में यह खबर प्रचिलित है कि, इन्होंने जीवन के शुरुआती पड़ाव में सुसाइड करने की कोशिश की थी। दरअसल बात यह है कि, लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी जब अंडर-16 टीम में कुलदीप यादव का चयन नहीं किया जा रहा था तो इनके मन में सुसाइड के ख्याल आए थे। लेकिन उस वक्त कुलदीप यादव को इनके परिवार ने संभाला और मोटिवेट किया। बाद में कुलदीप यादव का चयन पहले घरेलू क्रिकेट और बाद में भारतीय टीम के लिए किया गया।
यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में बॉलिंग करते हुए इन्होंने महज 2.1 ओवरों में 7 रन लुटाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। मुकाबले में इन्होंने बॉलिंग करते हुए 3 विकेट तो एक ही ओवर में झटके थे। कुलदीप यादव ने टी20आई वर्ल्डकप 2024 के फाइनल के बाद 10 सितंबर को भारत के खिलाफ कोई मुकाबला खेला था। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कुलदीप यादव को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ जरूरी टूर्नामेंट और शृंखलाओं में ही मौके दिए जाते हैं।
बेहद ही शानदार हैं कुलदीप यादव के टी20आई में आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव के टी20आई क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 41 टी20आई मैचों की 40 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13.39 की शानदार औसत और 6.72 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 73 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान इन्होंने टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए 2 पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 2 पारी में इन्होंने 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। टी20आई क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा है।
FAQs
यूएई के खिलाफ खेलते हुए कुलदीप यादव ने कुल कितने विकेट लिए हैं?
कुलदीप यादव ने टी20आई क्रिकेट में कुल कितने विकेट लिए हैं?
कुलदीप यादव एशिया कप में किस कप्तान की कप्तानी में खेल रहे हैं?
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK, PITCH REPORT IN HINDI: क्या कहते हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकडें? भारत या पाक किसे करेगी मदद