Posted inAsia Cup

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रन बनाकर एशिया कप खेलना चाहता ये खिलाड़ी, लेकिन सूर्या-गंभीर का जवाब ‘ना’

Asia Cup 2025

Asia Cup: क्रिकेट के फैंस को पीछे एशिया कप (Asia Cup) का बेसब्री से इंतजार है। तो अब एशिया कप का शेड्यूल सामने आ गया है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी तारीखें घोषित हो चुकी है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की निगाहें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं। खिलाड़ियो के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए चयनित किया जाएगा।

इसी खयाल से भारत का एक खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रन बनाकर एशिया कप (Asia Cup) में अपनी जगह बनाना चाहता था लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहींं देंगे।

Asia Cup में 10 सितंबर से भारत के अभियान का होगा आरंभ

ASIA CUP

पिछले काफी समय से क्रिकेट फैंस को एशिया कप (Asia Cup) के शेड्यूल का इंतजार था तो अब एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगा और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाइवोल्टेज मैच खेलना है।  वहीं लीग स्टेज का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।

इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने के बावजूद नहीं मिलेगी एशिया कप में जगह

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल  राहुल (Kl Rahul) हैं। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है।

राहुल ने अब तक इस सीरीज के 4 मैच में कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े चुके हैं। इस प्रदर्शन के बाद फैंस और राहुल खुद उम्मीद कर रहे थे कि शायद उनकी टी20 टीम में वापसी हो जाए लेकिन ऐसा होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। कोच गौतम गंभीर और सूर्याकुमार यादव राहुल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने मुंबई इंडियंस से चुना कप्तान, तो RCB कैप्टन को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी

वजह आई सामने

दरअसल केएल राहुल  पिछले काफी समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था। तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। तब राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे एक तो वह सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे और यदि उन्होंने रन बनाए भी थे तो वह भी बहुत धीमी गति से जिस कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। इस कारण अब कप्तान और कोच उन्हें टीम में शामिल करने से कतराएंगे।

इसके अलावा राहुल को टीम में शामिल न करने की एक वजह यह भी है कि बोर्ड युवाओं का रूख कर रही है। टी20 टीम में पिछली कुछ सीरीज में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन कर किया है तो बोर्ड उनके साथ ही एशिया कप में टीम को उतारना चाहेगी।

 राहुल का टी20 करियर

अगर केएल राहुल के टी20  करियर की बात की जाए तो केएल राहुल ने इंटरनेशनल स्तर पर 72 टी20 मैच खेले  हैं जिनमें उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक आए हैं।

यह भी पढ़ें:  मैनचेस्टर बना सिडनी, तो क्या कोच गंभीर इस दांव से ओवल में टूटेगा इंग्लैंड का गाबा जैसा घमंड?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!