Asia Cup 2025 – इंग्लैंड दौरे की सफलता के बाद अब सबकी नजरें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर हैं, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है। साथ ही बता दें भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है और वह चाहेगा कि इस बार भी खिताब उसी के नाम हो। इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन T20 फॉर्मेट में होगा क्योंकि अगले साल T20 वर्ल्ड कप होना है।
और तो और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड भी अनाउंस कर दी गयी है। लेकिन इस स्क्वाड में कई बड़े खिलाडियों का नाम नहीं है, इन्हीं नामों में सबसे चर्चित नाम है क्रुणाल पांडया (Krunal Pandya), जिनकी दावेदारी एक बार फिर मजबूत हुई थी।लेकिन उन पर RCB टैग के दबाव ने उनके चयन को मुश्किल बना दिया। तो आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्रुणाल पांड्या डिजर्विंग कैंडिडेड थे एशिया कप 2025 के लिए
दरअसल, क्रुणाल पंड्या एक स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। याद दिला दें उन्होंने भारत के लिए आखिरी T20 मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। यानी लगभग 4 साल से वे भारतीय T20 टीम से बाहर हैं। इसके बावजूद उनके प्रदर्शन ने उन्हें फिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले चर्चा में ला दिया है। खासकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन में उनके शानदार खेल की बात करें तो।
Also Read – क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए तय हुए 3 विकेटकीपर, अब ये ही होंगे हर सीरीज का हिस्सा
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले क्रुणाल पंड्या आईपीएल 2025 में अपनी टीम के लिए नायक साबित हुए। दरअसल, फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से खेल का पासा पलट दिया। भले ही वह बल्लेबाजी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया।
याद दिला दें उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस जैसे अहम खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही वह आईपीएल (IPL) इतिहास में पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने दो बार फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। पहली बार उन्होंने यह कारनामा 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था और अब 2025 में फिर दोहराया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया, क्योंकि अभी तक कोई भी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) फाइनल में यह रिकॉर्ड नहीं बना पाया है।
क्रुणाल के करियर और रिकॉर्ड्स
इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए अब तक 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 124 रन बनाए और 15 विकेट लिए। और तो और उन्होंने 5 ODI मैच भी खेले हैं, जिनमें 130 रन बनाए और 2 विकेट झटके। आईपीएल (IPL) करियर में वह लगातार प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं।
रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक खेले गए 142 आईपीएल (IPL) मैचों में 1756 रन और 93 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। वहीं उनके करियर का एक और अहम पहलू यह है कि उन्होंने अब तक 4 बार आईपीएल (IPL) खिताब जीता है। याद दिला दे मुंबई इंडियंस के साथ वह 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बने थे और 2025 में अपनी नई टीम के साथ ट्रॉफी जीती।
RCB टैग क्रुणाल के लिए दाग़ बन गया
असल में क्रुणाल पंड्या को आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, यह टैग उनके लिए एक दोधारी तलवार साबित हुआ है। आईपीएल (IPL) में जब भी कोई खिलाड़ी आरसीबी से जुड़ता है, उसके प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त दबाव और आलोचना का सामना करना पड़ता है। शायद यही कारण है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में उनका चयन नहीं हो पाया।