Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) को शुरु होने में अभी कुछ दिन शेष हैं। इन कुछ दिनों के भीतर ही सभी टीमें अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं। 9 सितंबर से शुरु होने वाले टूर्नामेंट से पहले ही एक टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।
दरअसल एक खिलाड़ी एशिया कप से पहले ही मैच फिक्सिंग करते पकड़ा गया है। जिस अब बोर्ड उस पर 5 साल का बैन लगा सकती है। उनके विवादास्पद आउट ने उन पर संदेह पैदा कर दिया। एक स्टंपिंग ने इस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग का शक पैदा कर दिया है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
Asia Cup 2025 से पहले फिक्सिंग करते पकड़ा गया खिलाड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अगले महीने की 9 तारीख से शुरु होने वाला है। जिसके लिए अब केवल 2 टीमें श्रीलंका और यूएई ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कुछ दिनों में दोनो टीम के क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन इससे पहले ही एक टीम का खिलाड़ी खतरे में है।
उम्मीद जताई जा रही है कि उस पर जल्द ही 5 सालों का बैन लग सकता है। यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाड़ी मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर (Minhajul Abedin Sabbir) हैं। उन पर पिछले ढाका प्रीमियर लीग के दौरान ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान गिल की अभी से चापलूसी करने लगा Sehwag का बेटा, Shubman को बताया Rohit-Dhoni से भी बड़ा खिलाड़ी
हो सकते हैं 5 साल के लिए बैन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट इस मामले के बाद अब एक्शन में आ गई है। उन्होंने इस मामले पर अब संज्ञान लिया है। उन्होंने मैच फिक्सिंग के इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर को बैन करने की सिफारिश की है। बांग्लादेश की एंटी करप्शन यूनिट द्वारा मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर को पिछले ढाका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। जिस कारण अब वह 5 साल के लिए बैन हो सकते हैं। इस मामले की जांच अप्रैल में ही शुरु हो गई थी।
Bangladesh Cricket Board ACU wants minimum 5-year ban for wicketkeeper-batter’s role in match-fixing in domestic One-Day tournamenthttps://t.co/ti0FFEJmOi
— Sports Tak (@sports_tak) August 26, 2025
लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्बीर का पिछले ढाका प्रीमियर लीग का एक वीडियो वायरल रहा है। जिसमें वह संदिग्ध तौर पर आउट होते हुए दिखे। दरअसल इस मैच में शाइनपुकुर को जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे और टीम के पास सिर्फ 1 विकेट बचा था। गेंदबाज ने गेंद डाली और बल्लेबाज मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर आगे बढ़कर शॉट मारने गए।
लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास गया लेकिन गेंद दूर होने के कारण वह जल्दी से स्टंपिंग नहीं कर पाए, इस दौरान सब्बीर अपना बल्ला तुरंत ही क्रीज पर लौट गए। लेकिन फिर वह रूके और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बल्ले को थोड़ा पीछे भी किया। विकेटकीपर ने एक बार में यह स्पंपिंग नहीं की वह दूसरी बार में इस काम में सफल हो पाए। तो अगर सब्बीर चाहते तो वह क्रीज के अंदर पहुंच सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहींं किया।