Posted inAsia Cup

Coach Gambhir की नौकरी खत्म होते ही बाहर हो जायेगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं आएगा Team India के ड्रेसिंग रूम के आस-पास नजर

This player will be out as soon as coach Gambhir's job ends, he will never be seen around Team India's dressing room again.

Team India – जैसा की आप सब जान ही गए होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज़ हो चुका है और भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन अफ़सोस टूर्नामेंट से पहले ही एक खिलाड़ी पर सवालों के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) ने भरोसा दिखाया है।

हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गंभीर की नौकरी खत्म होते ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया जाएगा और शायद दोबारा कभी ड्रेसिंग रूम के आस-पास भी नजर न आए। और ऐसा क्यों हो सकता है आइए विस्तार में जानते है। 

हर्षित राणा का रिकॉर्ड क्यों है चिंता का विषय?

Gautam Gambhir के आने से हर्षित राणा को हो रहा है फायदाहर्षित राणा को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल जरूर किया गया, लेकिन उनके आंकड़े यह बताते हैं कि वे अब तक भरोसे पर खरे नहीं उतरे।

  • अब तक खेले गए एक इंटरनेशनल T20 मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए जरूर, लेकिन रन भी जमकर लुटाए।
  • उनका इकॉनमी रेट लगभग 8 रन प्रति ओवर रहा है, जो छोटे फॉर्मेट में बेहद महंगा साबित होता है।

Also Read – श्रेयस अय्यर ने लगाया KKR मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप, बोले – ‘मुझे सिर्फ कूड़ा समझा…’

आईपीएल (IPL) में भी उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा। उन्होंने 33 मुकाबलों में 40 विकेट झटके, लेकिन इकॉनमी 9 से ऊपर रही। मतलब की जितना फायदा उनके विकेट लेने से मिलता है, उतना ही नुकसान उनकी महंगी गेंदबाजी टीम को उठाना पड़ता है। ऐसे में वो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह नहीं बना पायेंगे। 

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा खतरा

एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंट में विपक्षी टीमें एक-दूसरे की कमजोरियों पर वार करती हैं। दरअसल, पाकिस्तान की टीम खासकर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर हर्षित राणा जैसे गेंदबाज इन ओवरों में रन लुटाते हैं, तो भारत (Team India) को बड़ा नुकसान हो सकता है। लिहाज़ा, यही वजह है कि एक्सपर्ट्स मानते हैं, कोच गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ हर्षित को शुरुआती प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं।

कोच गंभीर का भरोसा, लेकिन कब तक?

गौतम गंभीर (Coach Gambhir) युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करने के लिए जाने जाते हैं। और यही वजह है कि उन्होंने हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल कराया। इसी बिनाह पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह भरोसा गंभीर के रहते तक ही चलेगा। जैसे ही उनकी कोचिंग की पारी खत्म होगी, चयनकर्ता शायद हर्षित जैसे महंगे गेंदबाजों को टीम इंडिया (Team India) में मौका देने से बचेंगे।

निष्कर्ष

और आखिर में बता दे हर्षित राणा के पास टैलेंट जरूर है, लेकिन आंकड़े यह कहते हैं कि वे अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार नहीं हैं। कोच गंभीर (Coach Gambhir) का उन पर भरोसा भी ज्यादा लंबे समय तक टिकेगा, इसकी संभावना कम है। लिहाज़ा, ऐसे में अगर हर्षित आने वाले मैचों में सुधार नहीं दिखाते, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि गंभीर की नौकरी खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) में उनका करियर भी खत्म हो सकता है।

Also Read – West Indies Test series से Shubman Gill को नहीं किया जायेगा शामिल , Dhoni के IDOL को कप्तानी सौंप रहे Gambhir

FAQs

क्या हर्षित राणा एशिया कप 2025 में प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे?
संभावना कम है। उनके आंकड़े और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कमजोरी देखते हुए कोच गंभीर उन्हें शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठा सकते हैं।
हर्षित राणा का भविष्य टीम इंडिया में कैसा है?
अगर उन्होंने जल्द ही अपने इकॉनमी रेट में सुधार नहीं किया, तो गंभीर की कोचिंग पारी खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा मौका मिलना मुश्किल है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!