Posted inAsia Cup

गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, लेकिन जयसूर्या का लाडला होने के वजह से हमेशा मिलता मौका

This Sri Lankan player isn't fit to play street cricket, but he always gets a chance because he's Jayasuriya's favorite.

Sri Lanka Cricket Team: 18 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले को जीतकर श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस वजह से इसके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।

लेकिन इस टीम के एक खिलाड़ी पर फैंस को काफी गुस्सा भी आ रहा है, क्योंकि इस टीम का एक खिलाड़ी लगातार एक के बाद एक मैचों में फ्लॉप हो रहा है, जिस वजह से उसे लोग गली क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझ रहे हैं।

लगभग हर दूसरे मैच में फ्लॉप हो रहा है यह खिलाड़ी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 24 साल के युवा बल्लेबाज कामिल मिशारा (Kamil Mishara) हैं। मालूम हो कि कामिल मिशारा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मस्ट विन मुकाबले में महज चार रन बनाए और इससे पहले हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में भी उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन की पारी देखने को मिली थी। इस वजह से फैंस उन्हें गली क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझ रहे।

हेड कोच सनथ जयसूर्या पर लगा रहे इल्जाम

sanath jayasuriya

सोशल मीडिया पर कई फैंस श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के हेडक्वार सनथ जयसूर्या पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सनथ जयसूर्या कामिल मिशारा को अपना फेवरेट होने की वजह से लगातार एक के बाद एक मैचों में मौका दे रहे हैं।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है मिशारा पहले अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं और यही कारण है कि उन पर भरोसा जताया जा रहा है। उन्होंने एशिया कप 2025 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 46 रन की पारी खेली थी। उससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा

कुछ ऐसा है कामिल मिशारा का टी20 इंटरनेशनल करियर

24 वर्षीय कामिल मिशारा ने अब तक श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) के लिए कुल सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसके 7 पारियों में उन्होंने 173 रन बनाए हैं। इस दौरान वो दो बार नाबाद लौटे हैं। उनका औसत 34.60, स्ट्राइक रेट 131.06 का है। उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 है, जोकि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

बात करें उनके ओवरऑल टी20 प्रदर्शन की तो इसमें भी वह कुछ ज्यादा बेहतरीन नहीं कर सके हैं। उनके बल्ले से 50 मैचों की 47 पारियों में सिर्फ 899 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.44 की औसत और 142.92 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से सिर्फ 5 अर्धशतक निकले हैं।

FAQs

कामिल मिशारा की उम्र कितनी है?

कामिल मिशारा की उम्र 24 साल है।

कामिल मिशारा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

कामिल मिशारा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 173 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: “हमारे साथ चीटिंग हुई, पिच चेंज हो गई” श्रीलंका से हारने के बाद Rashid Khan ने बनाया गज़ब का बहाना, पकिस्तानों को भी छोड़ दिया पीछे

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!