एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान थोड़ी देर पहले हो चुका है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और उसमें पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए और टीम का ऐलान भी किया। लेकिन इस टीम के ऐलान में एक नाम नदारद था वह नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का था।
एशिया कप में केएल राहुल को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में जगह नहीं मिल सकी है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर चयनकर्ताओं ने Asia Cup के लिए टीम में चुना है। हालांकि केएल राहुल को लेकर बेहद कम आवाजें उठ रही थी कि उन्हें एशिया कप की टीम में जगह मिलेगी। लेकिन अगर आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन देखा जाए तो वह ठीक-ठाक रहा था।
क्या खत्म Kl Rahul का T20 करियर?
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बात की जाए तो केएल राहुल को 2024 के T20 विश्व कप में भी जगह नहीं मिली थी। और लगभग तब से ही वह भारत की T20 फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2025 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद थी कि शायद उनका कमबैक T20 टीम में हो जाएगा लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा था केएल राहुल का प्रदर्शन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में केएल ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेलते हुए कुल 539 रन बनाए थे। उन्होंने 13 पारियां खेली थी। इस दौरान उन्होंने 53.90 की शानदार औसत और 149.72 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Shubman, Abhishek, Surya, Hardik…..एशिया कप 2025 के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI
क्यों नहीं मिली केएल को एशिया कप की टीम में जगह?
केएल राहुल की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में जब केएल राहुल ने तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी तब ऐसा लगा था कि शायद वह टीम इंडिया में कमबैक की कोशिश कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य भारत की T20 टीम में वापसी करना है और T20 विश्व कप भी खेलना है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका यह सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर्स की बात की जाए तो टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन और मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा को चयनकर्ताओं ने टीम में चुना है। यही वजह है कि Kl Rahul का नाम इस टीम की लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि दो विकेटकीपर्स ही चुने जाने थे और संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में वह चुन लिए गए हैं। ईशान किशन को भी पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।