टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन आला दर्जे का है। भारतीय टीम ने अपने अभियान के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है और अब भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम आसानी के साथ इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने में सफल हो जाएगी।
इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी आखिरी मर्तबा इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है और इसके बाद ये खिलाड़ी दोबारा कभी एशिया कप में हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देगा। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
एशिया कप में आखिरी मर्तबा खेल रहा है Team India का ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी के बारे में यह खबर आई है कि, अब एशिया कप 2025 के बाद ये खिलाड़ी दोबारा कभी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव सिर्फ टी20आई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे और इसी वजह से ओडीआई प्रारूप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के इन्हें स्क्वाड के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।
इस प्रकार का है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव का टी20आई क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इस प्रारूप में 85 मैचों की 81 पारियों में 39.00 की बेहतरीन औसत और 167.37 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2652 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
वहीं एशिया कप में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 7 परियों में 48.25 की औसत से 193 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
इस वजह से ओडीआई क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया है। लेकिन पिछले 2 सालों से ये सिर्फ टी20आई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। इन्होंने आखिरी ओडीआई मुकाबला साल 2023 खेला है। इसके बाद से इन्हें ओडीआई क्रिकेट से बाहर रखा गया है।
सूर्या खुद को ओडीआई क्रिकेट के अनुरूप बदल नहीं पाए और इसका खामियाजा भारतीय टीम को साल 2023 में खेले गए ओडीआई वर्ल्डकप के फाइनल के रूप में भुगतना पड़ा था। इनके ओडीआई में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 37 मैचों की 35 पारियों में 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 बार अर्धशतकीय पारी खेली थी।