Posted inAsia Cup

Asia Cup की डार्क हॉर्स साबित हो सकती ये टीम, भारत के नाक के नींचे से उठाकर ले जा सकती ट्रॉफी

This team can prove to be the dark horse of Asia Cup, it can snatch the trophy from under India's nose

Asia Cup 2025: इस समय भारत एशिया की सबसे मजबूत टीम है। एशिया में भारत जैसी दूसरी कोई टीम नहीं। हालांकि एशिया में नहीं बल्कि भारत का इस समय वर्ल्ड लेवल पर कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) में एक ऐसी भी टीम खेलते नजर आने वाली है, जो भारत के नाक के नीचे से ट्रॉफी उठाकर ले जा सकती है।

9 सितंबर से शुरू होगा Asia Cup 2025

मालूम हो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार का एशिया कप यूएई में खेला जाएगा और इसका फाइनल 28 सितंबर को होगा। 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। इसको लेकर सभी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और ओवरऑल इंडिया का रिकॉर्ड काफी खतरनाक रहा है।

फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि भारत एक बार फिर खिताब अपने नाम कर सकती है। हालांकि इस बार भारत को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारत के सामने एक दमदार टीम आने वाली है।

ये टीम कर सकती है भारत को परेशान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जो टीम भारत को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है और ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती है वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान है। मालूम हो कि रीसेंट कुछ समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का काफी ज्यादा राइस हुआ है। अफगानिस्तान टीम बड़ी से बड़ी टीमों को मात देने में सक्षम है।

अफगानी टीम ने ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम को मात दी थी, जिसे हरा पाना भारत के लिए भी बड़ी चुनौती रहती है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने जब भी इंडिया के खिलाफ खेला है काफी कड़ी टक्कर दी है। 2024 की शुरुआत में हुई टी20 सीरीज में हमने इसका बेहतरीन नमूना देखा था, जब एक ही मैच में दो-दो सुपर ओवर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, BCCI की नाकामी बनेगी खिलाड़ियों के लिए सजा?

राशिद खान की कप्तानी में उतरेगी ये टीम

Rashid Khan
Rashid Khan

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को इस समय टी20 में लीड करने की जिम्मेदारी राशिद खान संभाल रहे हैं और उनकी अगुआई में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान टीम में कई युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा की टीम जीत दर्ज करेगी या नहीं।

मालूम हो कि अभी तक एक भी बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में एशिया कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है और न ही कभी फाइनल में जगह बना पाई है। अगर इस बार अफगानी टीम रियलिटी में ऐसा करने में कामयाब रहती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा और अफगानिस्तान एशिया की चौथी ऐसी टीम बन जाएगी, जिसके नाम एशिया कप की ट्रॉफी है। इस समय इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा कोई भी एशिया कप का खिताब नहीं जीत सकी है।

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।

FAQs

अफगानिस्तान टीम ने कितनी बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है?

अफगानिस्तान टीम ने एक भी बार एशिया कप की ट्रॉफी नहीं जीती है।

किस टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है?

भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4…’, Rohit के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने Duleep Trophy में मचाया कोहराम, पहले ही दिन जड़ दिए 148 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!