Asia Cup – एशिया कप 2025 (Asia Cup) अब अपने रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। साथ ही बता दे इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, ऐसे में पूरी भारतीय टीम से जीत की उम्मीद और बढ़ गयी है।
लेकिन इसी बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव संभवतः इस एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं।
सूर्यकुमार 35 साल के हो चुके है
आपको बता दे सूर्यकुमार यादव इस एशिया कप 2025 (Asia Cup) के दौरान ही 35 साल की उम्र पूरी करने जा रहे हैं। और क्रिकेट के लिहाज से यह उम्र किसी भी बल्लेबाज़ के लिए करियर का अंतिम पड़ाव होती है, खासकर तब जब टीम में नई पीढ़ी के युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका मिल रहा हो। क्यूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, और यही वजह है कि सूर्यकुमार के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Also Read – एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह है पक्की, कप्तान गिल के हैं सभी जिगरी
हाल ही में हुई सर्जरी और फिटनेस की चुनौती
साथ ही आपको याद दिला दे कुछ समय पहले ही सूर्यकुमार यादव ने एक ऑपरेशन करवाया था, जिसके कारण काफी समय तक वे मैदान से बाहर भी रहे। हालांकि फिटनेस में वापसी करने के बाद उन्होंने शानदार क्रिकेट खेलकर सबका ध्यान खींचा, लेकिन लगातार अच्छा खेलने का दबाव और जिम्मेदारी उनके लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ऐसे में उम्र और फिटनेस के लिहाज से यह माना जा रहा है कि सूर्या अब धीरे-धीरे एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना सकते हैं।
एशिया कप उनके करियर का अंतिम सुनहरा मौका
दरअसल, 2023 एशिया कप (Asia Cup) की तरह ही 2025 के इस संस्करण में भी टीम इंडिया खिताब जीतने की जबरदस्त दावेदार मानी जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को यूएई, पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमों से भिड़ना है। साथ ही कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव के लिए यह एक बड़ा अवसर है कि वे टीम को चैंपियन बनाकर अपने करियर को शानदार ढंग से विदा करें। उनके नेतृत्व में अगर टीम इंडिया यह खिताब जीतती है तो यह सूर्या के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी।
मिस्टर 360 का सफर
तो वहीं टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को दुनिया भर के फैंस ‘मिस्टर 360’ के नाम से जानते हैं। उनके शॉट्स खेलने की अनोखी शैली ने उन्हें खास पहचान दिलाई। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो अभी तक वे भारत के लिए 80 से ज्यादा टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 2500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। साथ ही उनके नाम 4 शतक और 20 से ज्यादा अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने ODI और टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि उनकी असली सफलता टी-20 के मैदान पर ही देखने को मिली है।
गिल को दी गई उपकप्तानी ने बढ़ाई अटकलें
और तो और एशिया कप 2025 (Asia Cup) से पहले जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी शुभमन गिल की उपकप्तानी। पहले यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल को मिली थी, लेकिन इस बार गिल को उप-कप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने साफ संकेत दे दिए हैं कि टीम भविष्य के लिए नई लीडरशिप तैयार कर रही है। यही कारण है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बाद सूर्यकुमार यादव संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
एशिया कप 2025 सबसे सही मौका है संन्यास का
और आखिर में अगर देखा जाए तो क्रिकेट के पैमाने से सूर्यकुमार यादव का करियर शानदार रहा है, लेकिन भारतीय टीम एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां आने वाले वर्ल्ड कप्स और बड़े टूर्नामेंट्स के लिए बदलाव जरूरी है। और शायद सूर्या खुद भी समझते हैं कि अब टीम को युवाओं की जरूरत है और अगर वे एशिया कप 2025 (Asia Cup) के साथ संन्यास लेते हैं तो यह उनके लिए शानदार फेयरवेल होगा।
Also Read – Ludhiana में जन्में क्रिकेटर ने देश को दिया धोखा, 2000km दूर जाकर चुपचाप ज्वाइन कर ली ये टीम