सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज से किया और विकेट गिरते रहने के बावजूद भी आक्रमकता में कोई कमी नहीं आने दी। भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में ही 7 विकेटों से मैच को अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने बड़ा ही भावुक बयान दिया है। सूर्यकुमार यादव के इस बयान के बाद पूरा देश भाव विभोर हो गया है और खेल प्रेमी सूर्या की तारीफ कर रहे हैं कि, उन्होंने डेढ़ अरब की जनसंख्या का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
पहलगाम पीड़ित परिवारों को समर्पित की जीत

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेटों से जीत हासिल करने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी भारतीय नागरिकों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पीड़ित परिवारों को जीत समर्पित की है।
सूर्या ने कहा कि, हम सही समय का इंतजार कर रहे थे और आज का दिन बेहद ही खास है। पूरा देश आतंक के खिलाफ एक जुट होकर खड़ा है और हमारी एकता ही हमारी पहचान है।
जानिए Suryakumar Yadav ने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली जीत के बाद कहा कि, “मेरे जन्मदिन पर पूरे देश से अपनी शुभकामनाएं दी और ये मेरी तरफ से रिटर्न गिफ्ट है। जब भी कोई मुकाबला होता है तो आप जीतने की कोशिश करते हैं और ऐसा करने में आप जब सफल होते हैं तो आपको खुशी मिलती है। मैं हमेशा से ही बड़े मंचों पर देश का नेतृत्व करना चाहता था और मुझे खुशी है कि, मैनें ये करके दिखाया है। मैं शुरू से ही स्पिनर्स का समर्थक रहा हूँ और स्पिनर्स मैच विनर होते हैं और आज एक बार फिर से हमारे स्पिनर्स ने ये बात साबित की है कि, वो सर्वश्रेष्ठ हैं। भारतीय टीम की इस जीत को मैं पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों और उनके परिवारों को समर्पित करता हूँ।”