Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, नए उपकप्तान के साथ 8 खिलाड़ियों का पहला बार बड़ा टूर्नामेंट

This will be the 15-member Team India for Asia Cup 2025, first big tournament of 8 players with a new vice-captain

Team India Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वाड में एक से एक होनहार खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है और इन खिलाड़ियों में 9 खिलाड़ी ऐसे होने वाले हैं, जो पहली बार कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे। तो आइए उन सभी खिलाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं, जो पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।

Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India Squad For Asia Cup 2025

एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम में बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को मौका दे सकती है।

इस टूर्नामेंट में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्या संभाल सकते हैं और उपकप्तान का जिम्मा संजू के कंधों पर हो सकता है। सूर्या का यह तीसरा एशिया कप तो वहीं संजू का प्लेइंग 11 में शामिल होने के बाद पहला एशिया कप हो सकता है। हालांकि सैमसन समेत 8 अन्य खिलाड़ियों का भी यह पहला टूर्नामेंट हो सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों का हो सकता है पहला

दरअसल, जिन-जिन खिलाड़ियों के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनका पहला एशिया कप टूर्नामेंट हो सकता है उनमें संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

हालांकि अभी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है, जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन काफी संभावना है कि कुछ ऐसे ही स्क्वाड का चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”

5 सितंबर से हो सकता है एशिया कप 2025 का आगाज

ज्ञात हो कि अभी तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसका आगाज 5 सितंबर 2025 को शुक्रवार के दिन हो सकता है। वहीं इसका फाइनल 21 सितंबर को खेले जाने की बात कही जा रही है।

बताते चलें कि इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने वाला है, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है। एशिया कप का लास्ट संस्करण साल 2023 में खेला गया था और इसमें इंडियन टीम ने जीत दर्ज की थी। साल 2023 एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर ट्राफी पर कब्जा किया था। हालांकि 2023 वाला एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में हुआ था।

एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: अंतिम समय पर धोनी आए गंभीर के काम, बुरे दौर में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हुआ ये खूंखार ऑलराउंडर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!