Asia Cup 2025 – आपको बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर टीम इंडिया के स्क्वाड चयन की उथलपुथल तेज हो गई है। शायद ऐसा इसलिए क्यूंकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 अगस्त को बैठक करने वाली है और इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम से बाहर रखने का मन बना लिया है। और तो और ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर, दोनों ने इस फैसले पर सहमति जताई है।
शुभमन गिल के लिए जगह खाली करना बना वजह
वहीं सूत्रों के अनुसार चयनकर्ताओं का इरादा शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में शामिल करने और उन्हें उप-कप्तानी सौंपने का था। दरअसल, उनका मानना था कि गिल को ऑल फॉर्मेट लीडर के लिए तैयार करना जरूरी है। हालांकि, शुभमन गिल की बैटिंग पोजीशन को लेकर समस्या खड़ी हो गई क्योंकि टीम में पहले से ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे ओपनर मौजूद हैं।
और गौर करने वाली बात ये भी है कि गिल नंबर-3 से नीचे नहीं खेलना चाहते और उन्हें बेंच पर बैठाना चयनकर्ताओं के लिए संभव नहीं था। लिहाज़ा इस स्थिति में गिल को एडजस्ट करने के लिए चयन समिति ने तिलक वर्मा को ड्रॉप करने का प्रस्ताव रख सकती है। लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने भी दखल दिया और साफ कहा कि मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-2 पर बैठे तिलक को बाहर करना उनके साथ नाइंसाफी हो सकती है।
There was a discussion to drop Tilak Varma from the Asia Cup squad to accommodate Shubman Gill.
– Team management felt it would be unfair on Tilak to get dropped. (Express Sports). pic.twitter.com/Thg0cD9HYg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2025
तिलक वर्मा का अब तक का प्रदर्शन
आपको बता दे सिर्फ 22 साल की उम्र में तिलक वर्मा ने खुद को इंडिया के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में शुमार करा लिया है। तिलक के रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो उन्होंने वनडे करियर में 4 मैचों में 68 रन, टी20 इंटरनेशनल के 25 मैच कि 24 पारियां में 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 749 रन जड़े है।
इसके अलावा तिलक ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से 54 मैचों में तिलक के नाम 1,499 रन दर्ज़ है जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल है। ऐसे में तिलक का स्ट्राइक रेट और कंसीस्टेंसी उन्हें मौजूदा T20 सेटअप में बेहद अहम खिलाड़ी बनाता है। और शायद यही वजह है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चयनकर्ताओं की गिल को फिट करने की योजना पर टीम मैनेजमेंट ने सवाल उठाया और उनके पक्ष में खड़े हो गए।
गंभीर और अगरकर का रुख
साथ ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुवाई में चयन समिति टीम इंडिया के बैलेंस पर विशेष ध्यान दे रही है। हालांकि, शुभमन गिल के लिए स्क्वॉड में जगह निकालना उनकी प्राथमिकता रही। इसके अलावा गंभीर का मानना हो सकता है कि टीम को भविष्य के लिए गिल को जिम्मेदारियों से लैस करना होगा।
वहीं अगरकर का तर्क हो सकता है कि गिल जैसी क्लासिक बल्लेबाजी क्षमता वाले खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट्स में स्क्वॉड से बाहर रखना बिलकुल भी उचित नहीं है। लेकिन, टीम मैनेजमेंट और कप्तान की राय के बाद फिलहाल तिलक को बाहर करने का फैसला टाल दिया जा सकता है। हालांकि फिर भी, तिलक का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शामिल होना अनिश्चित बना हुआ है।
Also Read – W,W,W,W,W..’, क्रिकेट जगत में कटी इस टीम की नाक, 7 रन पर हुई ऑल आउट, 8 खिलाड़ियों ने बनाया जीरो