UAE Squad For Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की क्रिकेट टीम एक लम्बे समय से एशिया कप का हिस्सा नहीं रही है। लेकिन आख़िरकार इसने 2024 एसीसी पुरुष प्रीमियर कप (2024 ACC Men’s Premier Cup) के जरिए इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब इसमें खेलते दिखाई देने वाले हैं।
यह टीम करीब 9 सालों के बाद इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएगी और इसी के चलते इसकी स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए UAE की टीम ने भारत और पाकिस्तान ने तालुक्क रखने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Asia Cup 2025 में खेलते नजर आएगी UAE की टीम
दरअसल, UAE की टीम ने आखिरी बार साल 2016 एशिया कप में सिरकत की थी। इस दौरान इस टीम ने 4 में से एक भी मैच नहीं जीता था और अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर रही थी। लेकिन उम्मीद है कि इस बार यह टीम काफी अच्छा करेगी, क्योंकि इस समय इसे लीड करने की जिम्मेदारी मुहम्मद वसीम संभाल रहे हैं, जोकि टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में शुमार हैं।
सितंबर के महीने में होगा एशिया कप
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन सितंबर के महीने में होने वाला है। इस बार के टूर्नामेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी इंडिया के कंधों पर है। हालांकि इसे कुछ कारणों की वजह से UAE या फिर श्रीलंका में कराया जा सकता है।
इस बार के एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान के अलावा हांगकांग, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की टीम भी खेलते नजर आने वाली है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौनसी टीम बाजी मारेगी। ज्ञात हो कि लास्ट टाइम 2023 में हुए एशिया कप में इंडिया ने खिताब जीता था।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बताते चलें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए UAE की टीम में कप्तान मुहम्मद वसीम के अगुआई में मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, अलीशान शराफू, सगीर खान, एथन डिसूजा, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मतिउल्लाह खान, आकिफ राजा, अर्यांश शर्मा, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जुहैब और सिमरनजीत सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है।
ज्ञात हो कि इस टीम के कुछ खिलाड़ी भारत और कुछ पाकिस्तान से हैं। इस टीम में शामिल राहुल चोपड़ा, अलीशान शराफू, एथन डिसूजा, ध्रुव पराशर, अर्यांश शर्मा और सिमरनजीत सिंह इंडिया से ताल्लुक रखते हैं। वहीं मुहम्मद वसीम, मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, सगीर खान, हैदर अली, मतिउल्लाह खान, आकिफ राजा, मुहम्मद जवादुल्लाह और मुहम्मद जुहैब पाकिस्तानी मूल से हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है Asia Cup 2025 के लिए UAE की टीम
मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, अलीशान शराफू, सगीर खान, एथन डिसूजा, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मतिउल्लाह खान, आकिफ राजा, अर्यांश शर्मा, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जुहैब और सिमरनजीत सिंह।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम के चुने जाने की संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें एशिया कप 2025 के लिए 9 ऑलराउंडर्स के नाम तय, अब इन 5 खिलाड़ियों के नाम पर मंथन करेंगे सूर्या-रोहित