Posted inAsia Cup

Umran Malik की अचानक चमकी किस्मत, भारत की Asia Cup टीम में जगह, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Umran Malik's luck suddenly shines, place in India's Asia Cup team, will replace this bowler

भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक उमरान मलिक (Umran Malik) एक लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए कोई भी मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। उमरान इंडियन टीम के लिए 2023 में आखिरी बार कोई मुकाबला खेलते दिखाई दिए थे।

लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी एंट्री हो सकती है और वह टीम इंडिया (Team India) में किसी ऐसे-वैसे नहीं बल्कि सबसे बेहतरीन गेंदबाज की जगह एंट्री मार सकते हैं। तो आइए जानते हैं, क्या है सारा मामला और किस खिलाड़ी की जगह हमें उमरान मलिक (Umran Malik) नजर आ सकते हैं।

इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं Umran Malik

Umran Malik
Umran Malik

बता दें कि उमरान मलिक (Umran Malik) जिस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। मालूम हो कि बुमराह इस समय पूरी तरह से फिट नहीं है। इस वजह से बीसीसीआई (BCCI) उमरान मलिक को उनकी जगह मौका दे सकती है, क्योंकि भारत में इस समय तेज गेंदबाजों की काफी कमी है और उमरान पहले भी इंडिया के लिए खेलते हुए काफी अच्छा कर चुके हैं।

इंडिया के लिए खेल चुके हैं कुल 18 मैच

25 साल के उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से साल 2022 में डेब्यू किया था। जम्मू एक्सप्रेस ने भारत के लिए तब से अब तक कुल 18 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इंडियन टीम के लिए 10 वनडे और 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। इस बीच 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 13 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। जबकि 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं।

वनडे में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देखकर 3 विकेट तो वहीं टी20 में 48 रन देकर 3 विकेट है। टी20 में उन्होंने 22.09 की औसत और 12.6 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं। जबकि वनडे में उन्होंने 30.69 की औसत और 28.1 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट

बहुत जल्द हो सकता है टीम का ऐलान

मालूम हो कि एशिया कप 2025 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत में काफी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि उमरान मलिक (Umran Malik) सचमुच इंडियन स्क्वाड में शामिल होंगे या फिर नहीं।

बताते चलें कि उमरान मलिक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार साल 2023 में जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे, जो कि एक वनडे मैच था। वहीं लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने साल 2023 फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

कुछ ऐसा है उमरान मलिक का ओवरऑल करियर

25 वर्षीय उमरान मलिक (Umran Malik) ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट लेने के अलावा 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 16, 14 लिस्ट ए मैचों में 15 और 54 टी20 मैचों में 65 विकेट चटका रखे हैं।

FAQs

उमरान मलिक की उम्र कितनी है?

उमरान मलिक की उम्र 25 साल है।

उमरान मलिक ने भारत के लिए कितने मैच खेले हैं?

उमरान मलिक ने भारत के लिए 18 मैच खेले हैं और इस दौरान 24 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित! 16 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!