United Arab Emirates vs Oman, MATCH PREVIEW: एशिया कप 2025 के अब तक के सभी मुकाबले काफी ज्यादा बेहतरीन रहे हैं और अब इस टूर्नामेंट में 15 तारीख को यूएई और ओमान की टक्कर होने जा रही है। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं। इस आर्टिकल में हम इस मैच के पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के साथ ही साथ हेड टू हेड आंकड़े पर भी नजर डालेंगे।
United Arab Emirates vs Oman मैच प्रिव्यू
एशिया कप 2025 में यूएई और ओमान दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। ग्रुप ए में इस समय यह दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है, क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। 15 तारीख को होने वाला यह मैच दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच होने वाला है।
और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके सुपर 4 में जाने के चांस बने रहेंगे। वहीं दूसरी टीम का सफर उसी हार के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वो किसी भी तरह से इस मुकाबले को अपने नाम करें।
United Arab Emirates vs Oman मैच डिटेल्स
एशिया कप 2025 में 15 सितंबर सोमवार के दिन यूएई और ओमान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे जबकि यूएई के समय के अनुसार 4:00 से होगी। यह मैच शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा और इसका सीधा प्रसारण सोनी लिव ऐप और वेबसाइट के अलावा सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनल पर होगा।
- मैच: यूएई बनाम ओमान
- मैच नंबर: 7
- स्टेडियम: शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
- समय: भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे और लोकल समय के अनुसार 04:00 PM
- लाइव स्ट्रीम: सोनी लिव ऐप, टीवी चैनल और वेबसाइट
United Arab Emirates vs Oman पिच रिपोर्ट
शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी की पिच काफी ज्यादा स्लो है। यहां की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यह पिच स्पिनर्स को खूब रास आती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है। वैसे-वैसे पिच और स्लो होती चली जाती है। इस मैदान पर अब तक कुल 92 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 42 बैटिंग फर्स्ट तो वहीं 50 बैटिंग सेकंड टीम ने जीता है। इस पिच का एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 137 वहीं सेकंड इनिंग स्कोर 123 है।
United Arab Emirates vs Oman वेदर रिपोर्ट
यूएई में इन दिनों काफी ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है। 15 सितंबर, सोमवार के दिन भी मौसम बिल्कुल सनी रहने वाला है। दिन का मैक्सिमम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होगा। मैच डे के दिन तेज धूप खिली रहने वाली है। बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं। हालांकि उमस और तेज हवाएं खिलाड़ियों को जरूर परेशान कर सकती हैं।
- मौसम: एकदम साफ मौसम रहेगा
- मैक्सिमम तापमान: 38 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस
United Arab Emirates vs Oman हेड टू हेड आंकड़े
- कुल मैच: 8
- यूएई: 4
- ओमान: 4
- बेनतीजा: 0
- टाई: 0
United Arab Emirates vs Oman स्कोर प्रिडिक्शन
पावरप्ले
- यूएई: 40-45
- ओमान: 40-45
फाइनल स्कोर
- यूएई: 140-145
- ओमान : 130-135
United Arab Emirates vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
संयुक्त अरब अमीरात का स्क्वाड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अरांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, राहुल चोपड़ा, सगीर खान, मुहम्मद रोहिद खान, एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह और मुहम्मद ज़ोहैब।
ओमान का स्क्वाड: जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद नदीम।
United Arab Emirates vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूएई की संभावित प्लेइंग 11: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह।
ओमान की संभावित प्लेइंग 11: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव
United Arab Emirates vs Oman Match Winner
यूएई (संभावित)
FAQs
यूएई और ओमान का मैच कब और कहां खेला जाएगा?
यूएई और ओमान का मैच कैसे देखें?
यह भी पढ़ें: India-Pak मैच की ख़ुशी मातम में बदली, Asia Cup के बीच Team India की इस female cricketer का हुआ निधन