Asia Cup 2025: एशिया कप के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है। इस बार का संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी वजह से फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) के शुरू होने से पहले एक बुरी खबर सामने आई है और एक धाकड़ गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
हाल ही में कई खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (टी20 इंटरनेशनल से), पाकिस्तान के आसिफ अली और भारत के अमित मिश्रा शामिल हैं। स्टार्क ने सिर्फ एक फॉर्मेट को अलविदा कहा है, जबकि आसिफ अली ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। वहीं अमित ने सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है। अब एशिया कप (Asia Cup) के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
Asia Cup के शुरू होने के बीच फैंस को उस्मान शिनवारी ने दिया झटका
31 वर्षीय तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने एशिया कप (Asia Cup) के बीच ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से नाता तोड़ते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है। इस पेसर को एशिया कप के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी और कई सालों से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे। उस्मान ने अपने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट नहीं डाला लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दे दी है। इसी वजह से पीसीबी ने उनके रिटायरमेंट को लेकर एक मीडिया रिलीज भी जारी किया।
उस्मान शिनवारी के इंटरनेशनल करियर के आंकड़े
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी को काफी प्रतिभाशाली माना जा रहा था। इसी वजह से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें 2013 में ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दे दिया। इसके बाद, 2017 में वनडे डेब्यू किया, जबकि 2019 में अपने टेस्ट करियर का एकमात्र मैच खेला, जो उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला भी साबित हुआ।
उस्मान शिनवारी ने 16 टी20 इंटरनेशनल में 32.61 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए। वहीं 17 वनडे में 18.61 की औसत से 34 विकेट झटके, जिसमें 2 फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं। टेस्ट में शिनवारी को सिर्फ 1 विकेट ही हासिल हुआ। शिनवारी 2018 में खेले गए एशिया कप में भी पाकिस्तान के स्क्वाड का हिस्सा थे।
घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे शिनवारी
उस्मान शिनवारी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन उन्हें लंबे समय से मौका नहीं मिला था और अब पाकिस्तान की टीम भी युवा खिलाड़ियों को ही मौके दे रही है। ऐसे में शिनवारी की वापसी की भी कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही थी। एशिया कप (Asia Cup) में भी शिनवारी को जगह नहीं दी गई थी। शायद इसी वजह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन घरेलू क्रिकेट में अभी भी खेलना जारी रखेंगे। शिनवारी आखिरी बार इसी साल नेशनल टी20 कप में खेलते नजर आए थे।
Asia Cup में युवा खिलाड़ियों के साथ टाइटल जीतने उतरेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में अपने कुछ प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों से नाता तोड़ लिया है और युवा प्लेयर्स पर भरोसा दिखाया जा रहा है। इसी वजह से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को एशिया कप (Asia Cup) के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया है। इन दोनों को यूएई में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के लिए भी नहीं शामिल किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को फाइनल में हराकर अपने नाम किया।
ऐसे में कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में पाकिस्तान युवा खिलाड़ियों के साथ एशिया कप (Asia Cup) में नजर आने वाला है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी फैंस से युवा टीम को सपोर्ट करने की अपील की थी।
FAQs
उस्मान शिनवारी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट चटकाए हैं?
यह भी पढ़ें: इधर मात्र 24 घंटे में शुरू होना था Asia Cup, उधर स्टार खिलाड़ी India-Australia series से चोट के चलते हुआ बाहर