Posted inAsia Cup

‘मेरे पैर की धूल है तू…..’ वैभव को OUT करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी सारी मर्यादा, तो सूर्यवंशी ने भी दिया जवाब

'मेरे पैर की धूल है तू.....' Vaibhav को OUT करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी सारी मर्यादा, तो सूर्यवंशी ने भी दिया जवाब

Vaibhav Suryavanshi Fight With Ali Raza: यूएई में हुए अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने बाजी मार ली और भारत को हराकर साल 2012 के बाद पहली बार टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन से लेकर आक्रामकता तक में भारतीय खिलाड़ियों पर पूरी तरह हावी होना चाहा।

इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का भी रिएक्शन गुस्से वाला था। ऐसा ही कुछ वैभव सूर्यवंशी और अली रजा के बीच देखने को मिला। अली ने वैभव (Vaibhav) को सेंड ऑफ दिया जो उन्हें पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने पाकिस्तानी पेसर को इशारे से करारा जवाब दिया।

रजा द्वारा आक्रामक सेंड ऑफ पर वैभव (Vaibhav) को आया गुस्सा

'मेरे पैर की धूल है तू.....' Vaibhav को OUT करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी सारी मर्यादा, तो सूर्यवंशी ने भी दिया जवाब

अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने अपनों तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने का काम किया। उन्होंने अपना आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ दिखाने का प्रयास किया और पारी के पहले ओवर में ही अली रजा को निशाना बनाया। वैभव (Vaibhav) ने रजा के ओवर में 18 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का भी लगाया था। इसके बाद, दूसरी गेंद नो बॉल रही और फिर वैभव ने एक चौका और एक छक्का जड़ा।

हालांकि, पहले ओवर में हुई धुनाई से सीख लेते हुए अली रजा ने दूसरे ओवर में शानदार वापसी की और कप्तान आयुष म्हात्रे को आउट किया। इसके बाद, अपने तीसरे ओवर में रजा ने वैभव (Vaibhav) को भी अपने जाल में फंसा लिया। एंगल से बाहर निकलती हुई शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ने वैभव के बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर हमजा जहूर ने आसानी से कैच लपक लिया। जैसे ही सूर्यवंशी का कैच हमजा ने पकड़ा, रजा जोरदार अंदाज में जश्न मनाने लगे और उन्होंने इस दौरान वैभव को देखते हुए आक्रामकता का प्रदर्शन भी किया।

हालांकि, अली रजा का यह अंदाज वैभव (Vaibhav) को बिलकुल भी रास नहीं आया और उन्होंने इशारे से पाकिस्तानी गेंदबाज को अपनी तरफ आने का इशारा किया और फिर अपने जूते की तरफ जेस्चर किया। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान गेंदबाज को वैभव अपने पैर की धूल बता रहे हों। इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें वीडियो:

फाइनल में तेज शुरुआत के बावजूद सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी

भारत के लिए पाकिस्तान के द्वारा रखे गए 348 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वैभव सूर्यवंशी का चलना बहुत जरूरी था। वैभव (Vaibhav) ने इस टूर्नामेंट में शुरुआत में ही जबरदस्त पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद थी कि आज उनके बल्ले से बड़ी पारी आएगी और भारत की लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पहले ओवर में 18 रन बनाने के बावजूद वैभव का मन नहीं भरा और उन्होंने बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। उनके बल्ले से 10 गेंदों में 26 रनों की पारी आई, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत की बड़े अंतर से हार

फाइनल मैच की बात करें तो इसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और समीर मिन्हास के शतक की मदद से 50 ओवर में 347/8 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इतने बड़े स्कोर के दबाव में भारतीय बल्लेबाजों का दम निकल गया। वैभव और आयुष समेत सभी प्रमुख पावरप्ले में ढेर हो गए और इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा। इसी वजह से पूरी टीम 156 पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 191 रनों से जीत हासिल की।

FAQs

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में वैभव सूर्यवंशी ने कितने रन बनाए?
26
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में वैभव सूर्यवंशी की किस पाकिस्तानी गेंदबाज से फाइट हुई?
अली रजा

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों 191 रन से मिली करारी शिकस्त, वैभव-आयुष दोनों हुए फेल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!