Posted inAsia Cup

भारत के लिए Asia Cup खेलेंगे Vaibhav Suryavanshi, अचानक हुआ एलान

Vaibhav Suryavanshi will play Asia Cup for India, announcement made suddenly

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर और चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। क्योंकि क्रिस श्रीकांत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए एक 14 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में लेने की मांग कर डाली है।

Vaibhav Suryavanshi को मिलनी चाहिए टीम में जगह

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) एक ऐसा खिलाड़ी जिसने बेहद कम उम्र में दुनिया को यह दिखा दिया कि उनके अंदर क्या करने की क्षमता है। सूर्यवंशी को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला। और उन्होंने पहले ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का मारा था जिसके बाद हर किसी को यह यकीन होने लगा कि वैभव सूर्यवंशी बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं।

टैलेंट के सामने नहीं होनी चाहिए उम्र की सीमा

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर क्रिस श्रीकांत ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को लेकर साफ तौर पर कहा है कि टैलेंट के सामने उम्र का कोई भी बैरियर नहीं होना चाहिए। अगर आपके पास बेहद शानदार टैलेंट है और बड़े स्तर पर अच्छा करने की क्षमता है तो फिर उम्र मायने नहीं रखती है।

आपको हमेशा बोल्ड कॉल लेने होते हैं: क्रिस श्रीकांत

युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा कि “आपको हमेशा बोल्ड कॉल लेने होते हैं। वैभव सूर्यवंशी को इंतजार नहीं करवाना चाहिए. हमें यह नहीं कहना चाहिए कि उनको अभी काफी समझदार होना है। उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छी पारियां खेली हैं। उनके शॉट खेलने की क्षमता भी एक अलग स्तर की है. अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं उनको 15 की टीम में जगह जरूर देता।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यवंशी ने जड़ा था शतक

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस साल आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryvanshi) को डेब्यू करने का मौका दिया। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ खेला. जहां पर पहली गेंद पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को मिड ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का जड़कर यह ऐलान कर दिया था कि वह इस स्तर पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले क्रिकेट छोड़ गया एक दिग्गज, BCCI ने ट्वीट कर दी दुखभरी खबर

गुजरात के खिलाफ दुनिया को दिखाई अपनी ताकत

vaibhav suryavanshi 100

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का असली जलवा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में देखने मिला था जब उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में शानदार शतक जड़कर यह दिखा दिया था कि उनके अंदर क्या कुछ करने की क्षमता है। इसके बाद पूरे विश्व क्रिकेट ने वैभव सूर्यवंशी के खास टैलेंट की जमकर तारीफ की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ अंडर -19 दौरे पर भी किया कमाल

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बात की जाए तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अपना जलवा इंग्लैंड में भी दिखाया। जब उन्हें अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया तो उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा और कुल मिलाकर 355 रन बना डाले जिसमें चौथा वनडे में 143 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है।

एशिया कप के लिए आज होना है टीम इंडिया के चयन

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होना है। टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। मुंबई में मीटिंग होनी है और यहीं पर टीम का ऐलान भी किया जाएगा।

भारतीय टीम की बात की जाए तो चयनकर्ताओं को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे। क्योंकि भारतीय टीम के पास इस वक्त T20 फॉर्मेट में काफी तगड़ी बेंच स्ट्रेंथ मौजूद है। श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो सकती है।

FAQs

वैभव सूर्यवंशी की उम्र कितनी है?

वैभवसूर्यवंशी की उम्र 14 साल है।

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक किसके खिलाफ लगाया था?

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा था

यह भी पढ़ें: Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions, Match Preview in Hindi: इकाना में पिच क्या असर दिखाएगी, कैसा रहेगा मौसम, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, जानें सब कुछ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!