Posted inAsia Cup

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, 14 साल के बच्चे का बड़ा कारनामा

Asia Cup

Asia Cup : एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बचे हैं. एशिया कप 2025 के तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. 9 सितंबर से इस मुक़ाबले की शुरुआत होने जा रही है. वहीं 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला खेला जायेगा. वहीं इस मुक़ाबले का आखिरी मुक़ाबला 28 सितंबर को खेला जायेगा.

ये मुक़ाबला पहले तो भारत में खेला जाना था पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए ये मुक़ाबला UAE में खेला जायेगा. वहीं इन सभी के बीच एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू हुआ. जिसमें उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज़ी कर सभी को अपने ओर खिंच लिया. आइये आपको याद दिलाते हैं वैभव की शानदार पारी.

वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार डेब्यू

Asia Cup

एशिया कप 2025 का ऐलान कर दिया गया है. इस मुक़ाबले में कुल 8 टेमिन हिस्सा लेने वालीं हैं. वहीं इन सभी के बीच 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू कर के सभी को चौका दिया. दरअसल वैभव ने ये डेब्यू एशिया कप की सीनियर टीम में नहीं बल्कि अंडर 19 टीम में किया था.

वैभव ने साल 2024 में नवंबर की 30 तारिख को डेब्यू किया था. उन्होंने ने ये डेब्यू कोई और नहीं बल्कि पडोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ किया था. हालांकि अपने पहले मुक़ाबले में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन कर नहीं पाए थे. अपने पहले मुक़ाबले में वो महज़ 1 रन ही बना पाए थे. हालांकि उन्होंने बाद में धाकड़ कई परियां खेली थी.

तोड़ दिया था बाबर आज़म का रिकॉर्ड

बता दें, वैभव ने साल 2024 के अंडर 19 एशिया कप में फाइनल मुक़ाबले को मिला कर कुल 5 मुक़ाबले खेले थे. उन्होंने इस मुक़ाबले में भले ही पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा न खेला हो लेकिन वैभव ने पाकिस्तान के ही बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वैभव ने 5 मुक़ाबलों में 44 की औसत और 145.45 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए थे. उनके नाम 2 अर्धशतकीय पारी भी थी. वैभव ने इस टूर्नामेंट में 14 चौके और 12 छक्के जड़े थे. इसके साथ ही वैभव का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 76 रन रहा था.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6…..13 चौके 6 छक्के, CSK के इस बल्लेबाज भारत का झंडा किया ऊंचा, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका 126 रन का तूफानी शतक

कैसे टूटा बाबर आज़म का रिकॉर्ड

वहीं वैभव ने इस टूर्नामेंट में बाबर आज़म को भी पछाड़ दिया था. वैभव ने साल 2024 में तो बाबर आज़म ने साल 2012 के अंडर 19 एशिया कप में डेब्यू किया था. बाबर आज़म ने भी इस टूर्नामेंट में भी कुल 5 मुक़ाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 32.60 की औसत और 69.36 की स्ट्राइक रेट से कुल 163 रन बनाये थे.

बाबर आज़म के नाम एक ही अर्धशतकीय पारी रही थी. बाबर आज़म ने इस पूरे टूर्नामेंट में 20 चौके और 1 छक्का ज्यादा था. उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन रहा था. ऐसे में वैभव ने न सिर्फ बाबर आज़म से ज़्यादा छक्के लगाए थे बल्कि उनसे ज़्यादा रन भी ठोके थे.

ये भी पढ़ें : इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते थे कप्तान गिल, कोच गंभीर ने अपनी मनमानी करते हुए नहीं दिया मौका

137
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!