भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस वक्त एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये अकेले ही भारतीय टीम के लिए मुकाबलों को अपने नाम कर सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के बारे में हाल ही में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी खेल प्रेमी बेहद ही खुश नजर आए हैं। दरअसल बात यह है कि, इन्होंने आईसीसी की रैंकिंग में एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। आईसीसी की रैंकिंग में सिर्फ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ही बस शीर्ष स्थान पर काबिज नहीं है बल्कि इनके साथ ही 2 अन्य खिलाड़ियों ने भी शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है।
टी20आई में नंबर-1 गेंदबाज बने Varun Chakravarthy

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ ही बेहतरीन खेल दिखाया है और इन्होंने कई शृंखलाओं में अकेले ही भारतीय टीम को जीत दिलाई है। आईसीसी के द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग्स को अपडेट किया जाता है और हालिया रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष स्थान पर आ चुके हैं।
Numero Uno for the first time 👏
A new No.1 ranked T20I bowler in the latest ICC Men’s Player rankings 👇https://t.co/5fyPkfsIKO
— ICC (@ICC) September 17, 2025
वरुण चक्रवर्ती इस वक्त 733 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुँच चुके हैं। इन्होंने कीवी खिलाड़ी जैकब डफ़ी को पीछे छोड़ा है। टी20आई क्रिकेट में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 20 मैचों की 20 पारियों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं।
नंबर-1 बल्लेबाज हैं अभिषेक शर्मा
आईसीसी के द्वारा जारी की गई टी20आई रैंकिंग के अनुसार बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। इनकी रैंकिंग्स की बात करें तो 884 अंकों के साथ अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने 19 मैचों की 18 पारियों में 33.11 की औसत और 195.40 के स्ट्राइक रेट से 596 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
हार्दिक पांड्या हैं टी20आई के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पांड्या इस वक्त आईसीसी की रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। हार्दिक पांड्या आईसीसी की रैंकिंग में 237 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 116 मैचों की 90 पारियों में 27.87 की औसत से 141.67 की स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बॉलिंग करते हुए इन्होंने 8.24 की इकॉनमी रेट से 95 विकेट अपने नाम किए हैं।