Washington Sundar: एशिया कप (Asia Cup) अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में 3 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में अफगानिस्तान, भारत और बांग्लादेश ने बाजी मारी है। अब भारतीय टीम (Team India) को अपना अगला मैच 14 सितंबर को खेलना है।
बता दें एशिया कप में बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के स्टार ऑलराउडंर स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह नहीं दी है। जिस कारण अब उन्होंने बाहर से खेलने का फैसला कर लिया है। कुछ खबरों का कहना है कि वाशिंगटन सुंदर ने एशिया कप में जगह न मिलने के कारण इस टीम से खेलने का फैसला कर लिया है। तो आईए जानते हैं वाशिंगटन सुंंदर (Washington Sundar) अब किस देश के लिए खेलते दिखाई देंगे।
इस देश से खेलते दिखाई देंगे Washington Sundar
भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जोकि धीरे-धीरे भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। लेकिन बोर्ड ने उन्हें एशिया कप (Asia Cup) में खेलने का मौका नहीं दिया। बीसीसीआई ने वाशिंगटन सुदंर को एशिया कप के लिए चयनित नहीं किया बल्कि उन्हें स्टैंड बॉय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है, जिससे आहत होकर अब वाशिंगटन सुंदर ने एक फैसला लिया है।
दरअसल वाशिंगटन सुंदर ने अब किसी अन्य देश से खेलने का फैसला कर लिया है। वह देश कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड है। अब वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में इस टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे Suryakumar Yadav, Shubman Gill करेंगे कप्तानी
इंग्लिश क्रिकेट क्लब हैम्पशायर से जुड़ गए
वाशिंगटन सुंदर अब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें इंग्लैंड की मशहूर काउंटी टीम हैम्पशायर टीम में शामिल किया गया है। उनको 2025 चैम्पियनशिप के आखिरी दो मैच खेलने हैं। इस बात की जानकारी खुद इंग्लिश काउंटी क्लब ने दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सुंदर के लिए स्वागत पोस्ट किया।
हैम्पशायर ने सुदंर को सॉमरसेट और सरे के खिलाफ मैच खेलने के लिए साइन किया है। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी काउंटी क्रिकेट से जुड़े हैं। जहां ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर का हिस्सा बने वहीं तिलक वर्मा ने भी हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व किया।
A signing we are certain of 😏
Welcome, Washi 👋🇮🇳Indian all-rounder Washington Sundar will join the Rose and Crown for our final two @countychamp matches 😍
📰 Full story 👉 https://t.co/vJL4yvFDQG pic.twitter.com/7sUIUhNgqT
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 11, 2025
वाशिंगटन सुंदर का क्रिकेट करियर
अब अगर वाशिंगटन सुंदर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो सुंदर ने अपने क्रिकेट करियर में 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32 विकेट चटकाए और 44.23 की औसत से 752 रन बनाए है। वहीं अगर वनडे पर नजर डाले तो सुंदर ने वनडे में 23 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए और 329 रन बनाए। अब अगर टी20 पर नजर डाली जाए तो सुंदर ने 54 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48 विकेट और 193 रन बनाए हैं। सुंदर ने अपने अब तक के इंटरनेशनल करियर में कुल एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं।
वाशिंगटन सुंंदर ने अपने करियर में कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
क्या वाशिंगटन सुंदर एशिया कप का हिस्सा हैं?
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, रोहित-विराट-धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान