Posted inAsia Cup

Wasim Akram ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया Asia Cup 2025 में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन

Wasim Akram made a big prediction, told which team will become champion in Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होने जा रही है। 14 सितंबर शाम 7:30 से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

इस मैच को लेकर सभी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इस मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी काफी बड़ी बात कह दी है, जिसे सुन फैंस काफी खुश और थोड़े आश्चर्य में भी हैं। तो आइए जानते हैं कि वसीम अकरम ने क्या कुछ कहा है।

Asia Cup 2025 से पहले वसीम अकरम ने कही बड़ी बात

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। इसके पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने वाला है, जिस वजह से इसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी एशिया कप को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है।

वसीम अकरम ने हाल ही में स्टिक टू क्रिकेट पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा, एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस पर काफी चर्चाएं भी हो रही है। लेकिन पाकिस्तान में वो सभी शांत हैं। उन्होंने बताया है कि वो खेले या नहीं खेलें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। मगर खेल जारी रहना चाहिए।

वसीम अकरम ने कही यह बात

wasim akram

59 साल के वसीम अकरम ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए अपनी इच्छा जताई और भारत व पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट सीरीज देखने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने दोनों देशों की सीमा के बीच चल रहे विवादों को लेकर अपनी बातों की शुरुआत करते हुए कहा, राजनीति को साइड रखकर, मैं कोई राजनेता नहीं हूं। हम अपने देश के प्रति वफादार हैं और वो अपने देश के प्रति वफादार हैं।

हद से ज्यादा इस पर बात करने की कोई जरूरत नहीं है। वो अपने देश की उपलब्धियां की बात करें और हम अपने देश की उपलब्धियां पर बात करें। इसके बाद उन्होंने अपनी बात को विराम देते हुए कहा, कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल।

यह भी पढ़ें: एशिया कप मैच से पहले फैंस को मिला सरप्राइज,17 महीने बाद खूंखार गेंदबाज की टीम में हुई वापसी

भारत हो सकती है चैंपियन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, हांगकांग, श्रीलंका, ओमान, यूएई और बांग्लादेश का नाम शामिल है। लेकिन जीतने के आसार सबसे अधिक भारतीय टीम के हैं।

वसीम अकरम ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इनडायरेक्ट तरीके से भारतीय टीम के चैंपियन बनने की बात कही और इस बार ही नहीं बल्कि वह पहले भी कई बार इंडियन टीम व इंडियन खिलाड़ियों की तारीफ कर चुके हैं। चूंकि इंडियन टीम का बीते कुछ समय में काफी लाजवाब प्रदर्शन रहा है। वहीं बात की जाए पाकिस्तान की तो वह दिन प्रतिदिन खराब करते नजर आ रही है।

2023 में भी भारत ने जीता था खिताब

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। इंडियन क्रिकेट टीम ने लास्ट एशिया कप, जोकि साल 2023 में श्रीलंका में खेला गया था उसमें जीत दर्ज की थी। 2023 एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। यह इंडिया की आठवीं एशिया कप की ट्रॉफी थी। बात करें पाकिस्तान की तो पाकिस्तान साल 2012 के बाद से एक भी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम नहीं कर रही है।

FAQs

वसीम अकरम की उम्र कितनी है?

वसीम अकरम की उम्र 59 साल है।

एशिया कप 2025 कौन जीतेगा?

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी कौन जीतेगा अभी इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन भारतीय टीम के जीतने के काफी आसार हैं।

2025 एशिया कप कहां खेला जाएगा?

2025 एशिया कप यूएई में होने वाला है।

यह भी पढ़ें: गिल-रिंकू नहीं बल्कि इस पर्ची खिलाड़ी की जगह मिलनी चाहिए थी श्रेयस अय्यर को जगह, लेकिन गंभीर ने अपने लाडले को ही चुना

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!