Posted inAsia Cup

Watch: “रुक तुझे बताता हूँ….”, Ind vs Pak मैच के बीच अभिषेक-गिल से भिड़े शाहीन, वीडियो हुआ वायरल

Ind vs Pak
Ind vs Pak

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबला एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मुकाबले के रूप में दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाया और इन्होंने सभी गेंदबाजों की बेदम कुटाई की है।

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में ओपनिंग करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी की आक्रमकता को देखने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपना आपा खो दिया। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तो इतना गुस्सा हो गए कि, ये अभिषेक और शुभमन से लड़ाई करने के लिए उनके पास पहुँच गए और पूरे घटना क्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे है।

IND vs PAK: अभिषेक से भिड़े शाहीन शाह अफरीदी

Watch: "Wait, I'll tell you...." Shaheen clashes with Abhishek and Gill during Ind vs Pak match, video goes viral
Watch: “Wait, I’ll tell you….” Shaheen clashes with Abhishek and Gill during Ind vs Pak match, video goes viral

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में जब ओपनिंग करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी करना शुरू किया तो पाकिस्तानी खिलाड़ी इनकी आक्रमकता को देखकर बौखला गये। तेज गेंदबाज शाहीन शाह को पारी की पहली ही गेंद में अभिषेक शर्मा ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया।

छक्का लगाने के बाद जब अभिषेक शुभमन से मिलने के लिए आए तो शाहीन उन्हें घूरकर देखने लगे और कुछ अपशब्द ही कहे। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने भी शाहीन को अपशब्द कहते हुए उनकी असली औकात बताते हुए कहा कि, जाकर बॉलिंग करो।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

शुभमन गिल ने भी शाहीन को दिया करारा जवाब

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में शुभमन गिल ने भी शाहीन शाह अफरीदी की पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इन्होंने भी की बेहतरीन शॉट्स खेलकर तालियाँ बटोरी हैं। शाहीन शाह अफरीदी जब पाकिस्तान की पारी का तीसरा और अपने स्पेल का दूसरा ओवर फेंकने के लिए आए तो गिल के साथ इनकी बहस हुई।

गिल ने इन्हें पहले चौका मारा और इसके बाद 2 रन और ओवर की आखिरी बॉल पर इन्होंने चौका लगाया। आखिरी बॉल में चौका खाने के बाद भी शाहीन शाह अफरीदी बाज नहीं आए और इन्होंने गिल के ऊपर टिप्पणी की। इसके बाद गिल ने भी पलटवार करते हुए इन्होंने बॉलिंग करने का इशारा कर दिया।

FAQs

Ind vs Pak मैच में शुभमन गिल ने कितने रन बनाए हैं?
Ind vs Pak मैच में शुभमन गिल ने 28 गेदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन बनाए हैं।
Ind vs Pak मैच में अभिषेक शर्मा ने कितने गेदों में अर्धशतक पूरा किया?
Ind vs Pak मैच में अभिषेक शर्मा ने 24 गेदों में अर्धशतक पूरा किया।

इसे भी पढ़ें – मोहसिन नकवी ने उठाया ACC अध्यक्ष होने का फायदा, Team India को हराने के चलते तोड़ डाला ICC का ये खास नियम

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!