भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ खेलते हुए 21 रनों से जीत हासिल की है। इस मुकाबले में सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने ठोस किंतु धीमी शुरुआत की थी और ये क्रम लगातार चलता रहा। ओमान की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान आक्रमकता में कमी दिखाई और इसी वजह से इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ओमान की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 167 रन बनाए।
इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों का विस्तारपूर्वक जवाब दिया। इसके साथ ही इशारों ही इशारों में इन्होंने पाकिस्तान को आगाह कर दिया है।
Suryakumar Yadav ने की ओमान की तारीफ

ओमान के खिलाफ मैच के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ओमान की टीम की तारीफ की, इन्होंने कहा कि, “ओमान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसके पीछे टीम के कोच सुलक्षण कुलकर्णी का बड़ा योगदान है। ओमान ने जिस हिसाब से बल्लेबाजी की उसे देखकर अच्छा लगा है।” आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सुलक्षण कुलकर्णी मुंबई से हैं और इन्होंने मुंबई के लिए कई स्तरों में कोचिंग की है। इसी वजह से मुंबई से आने वाले खिलाड़ी इनसे भली भांति परिचित हैं।
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को किया बैक
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने खिलाड़ियों को बैक किया है। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बारे में बात करते हुए इन्होंने कहा कि, “आसान नहीं होता है कि, जब आप लंबे समय के लिए बेंच में बैठें और इसके बाद सीधे ही आपको खेलने का मौका मिले। दोनों ही खिलाड़ी उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं और वो आगे भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाएंगे।” इस मुकाबले में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा है और दोनों की ओमान के बल्लेबाजों ने भरपूर कुटाई की है।
पाकिस्तान को दी चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से सुपर-4 के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, “हमारी टीम पूरी तरह से सुपर-4 के लिए तैयार बैठी है और हमें पूरा भरोसा है कि, हम बेहतरीन खेल दिखाएंगे।” सूर्यकुमार यादव के इस बयान को खेल प्रेमी पाकिस्तान के लिए चेतावनी बता रहे हैं। वो यह कह रहे हैं कि, भारतीय कप्तान ने यह बताया है कि, जैसे ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था ठीक उसी प्रकार से सुपर-4 में भी हरायेंगे। एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा।