Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद अब धमकी देना शुरू कर दिया है। उन्होंने इंडिया को फाइनल में हारने की बात कही है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और अफरीदी ने क्या कुछ बोला है।
शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान को मिली हार
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब तक भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट टीम के बीच कुल दो बार टक्कर हुई है। पहली टक्कर ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को हुई। इस दौरान इंडिया ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को खेला गया। इस दौरान भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीता। दोनों ही मैचों में भारत का एकतरफ़ा प्रदर्शन देखने को मिला।
लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को ऐसा लग रहा है कि वह इंडिया को आसानी से हरा सकते हैं और उन्होंने फाइनल मैच में भारत को हराने की चुनौती दे डाली है।
भारत को हराने को उत्सुक हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
मालूम हो कि एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) 28 सितंबर को होने वाला है और इस फाइनल में इंडिया व पाकिस्तान दोनों के पहुंचने के काफी ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं। सुपर 4 में अगर दोनों टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते और टॉप 2 में कब्जा जमाए रखा। तो फाइनल में इन दोनों का खेलना तय है और इस फाइनल में पाकिस्तानी टीम भारत को हराने के लिए बेताब बैठी है।
Shaheen Afridi ने कही यह बात

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि “जब हम फाइनल में मिलेंगे तो देखेंगे क्या है क्या नहीं। हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं और उसके लिए अपनी पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी न ही भारत फाइनल में पहुंचा है और न ही हम। लेकिन अगर फाइनल में हमारा मैच हुआ तो देख लेंगे।”
अपनी इन बातों से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने यह साफ़ तौर पर कह दिया है कि उन्हें इंडिया से कोई डर नहीं है और अगर दोनों की टक्कर हुई तो वह आसानी से भारत को हरा देंगे।
View this post on Instagram
कुछ ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 में कोई भी मुकाबला नहीं है। इंडियन टीम और पाकिस्तान टीम के बीच अब तक कुल 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। इस दौरान भारत ने सीधे 12 और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है, जो कि दोनों टीमों के मैच डिफरेंस के बारे में बताता है।
FAQs
भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच कब होगा?
भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ लास्ट मैच किसने जीता?
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में डेब्यू, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस