एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में यूएई की टीम ने भारतीय टीम के सामने 58 रनों का लक्ष्य सामने रखा और भारतीय टीम ने 4.3 ओवरों में शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को 9 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए। इसके साथ ही इन्होंने पाकिस्तान की टीम को एक बड़ी चेतावनी दी है और इस बयान को सुनने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, ये बयान इन्होंने उतावलेपन में दिया है और इन्हें ऐसी बयानबाजी करने से बचना चाहिए।
Suryakumar Yadav ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी

यूएई के खिलाफ 9 विकेटों से जीत मिलने के बाद जब सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ की। इसके बाद इन्होंने इशारों ही इशारों में पकिस्तान को भी आगाह कर दिया है और अब बयान के बाद बवाल मैच चुका है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि, “मैंने इस वजह से गेंदबाजी करना चुना क्योंकि मैं कंडीशन को देखना चाहता था। जब हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए यहाँ आई थी तो स्पिनर्स ने अच्छा खेल दिखाया था और हमे एक बार फिर से स्पिनर्स से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। मुझे खुशी है कि, हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और खासतौर पर कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनसे इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले का हम बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।”
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयार बैठे हैं कप्तान
यूएई के खिलाफ मैच में जीत मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यह कहा की वो पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए तैयार बैठे हैं। लेकिन उन्होंने अपने बयान में यह कहीं भी नहीं कहा है कि, वो पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए उत्साहित हैं। सूर्या के बयान का यह मतलब था कि, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला बेहद ही रोचक होता है और इसी वजह से सभी लोग इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। जैसे समर्थक इस मुकाबले का इंतजार करते हैं ठीक वैसे ही खिलाड़ी भी मैच का इंतजार करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम को 14 सितंबर के दिन खेलना है। यह मुकाबला दुबई के मैदान में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में रहेगा।