एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला पाकिस्तान और ओमान की टीम के बीच खेला गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान में 160 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं थी और नियमित अंतराल में टीम के विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज में समय बिताने में सफल नहीं हो पाया। मुकाबले में ओमान की टीम ने सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए और 93 रनों से पाकिस्तान को जीत मिली है। मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए और इन्होंने सभी सवालों का जवाब विस्तार पूर्वक दिया है।
Salman Ali Agha ने दिया बड़ा बयान

ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया। इन्होंने कहा कि, “बल्लेबाजी में अभी हमें बहुत कुछ सुधार करने की जरुरत है। हमारी गेंदबाजी शानदार थी और मैं गेंदबाजी से खुश हूँ। हमारे पास तीन स्पिनर हैं और वे सभी अलग-अलग हैं, यहाँ तक कि अयूब भी। हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प हैं और दुबई और अबू धाबी में खेलते समय आपको इनकी ज़रूरत होती है। हमें जो शुरुआत मिली, उससे हमें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट का खेल ऐसे ही होता है। हम वाकई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमने त्रिकोणीय श्रृंखला जीती और यहाँ भी आराम से जीत हासिल की। अगर हम अपनी प्लानिंग पर सही ढंग से काम करते रहे तो आसानी के साथ हम किसी भी टीम के खिलाफ मैच को जीत सकते हैं।”
Salman Agha in post-match –
With the start we got, we should have got 180, but that’s how cricket goes. We have been playing really good cricket, we won the tri-series and won here comfortably, if we executed our plans for a longer period then we are good enough to beat anyone. pic.twitter.com/cGzMGbWMAs
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 12, 2025
इशारों ही इशारों में Salman Ali Agha ने भारतीय टीम को दी चेतावनी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो इन्होंने कहा कि, हम किसी भी टीम के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इनके बयान को सुनने के बाद कहा जा रहा है कि इन्होंने इशारों ही इशारों में भारतीय टीम को चेतावनी दी है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के मैदान में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल होगी वो टीम आसानी के साथ एशिया कप सुपर-4 के लिए पहले क्वालिफाई कर जाएगी।
FAQs
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
ओमान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को कितने रनों से जीत मिली है?
इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2025 Points Table: ओमान को हरा भारत के बाद पाकिस्तान ने भी बनाई सुपर 4 में जगह, इन टीमों को हरा पहुंचेगी फाइनल