Posted inAsia Cup

Not shaking hands पर क्या कहता हैं नियम? टीम पर कितनी होती सजा कितना लगेगा जुर्माना, जानें सबकुछ

What do the rules say about not shaking hands? How much punishment will be imposed on the team, how much fine will be imposed, know everything

Not shaking hands – अब तक तो आप सब जान ही गए होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) में रविवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। बता दे मैच में शुरुआत से लेकर अंत तक भारत का दबदबा रहा। तो वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग—तीनों ही विभाग बुरी तरह फेल रहे।

लेकिन भारत की जीत से ज्यादा चर्चा उस घटना की हो रही है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। दरअसल, यह मामला है मैच के दौरान और उसके बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाना (not shaking hands) का। तो चलिए इस मामले को विस्तार से समझते है। 

ना टॉस के समय और ना मैच जीतने के बाद हाथ मिलाया 

Not shaking hands पर क्या कहता हैं नियम? टीम पर कितनी होती सजा कितना लगेगा जुर्माना, जानें सबकुछ 1आपको बता दे मुकाबले की शुरुआत में ही माहौल गरम हो गया था। क्यूंकि टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ (not shaking hands) नहीं मिलाया। फिर मैच खत्म होने के बाद भी जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर हाथ मिलाने का इंतजार करते रह गए, तो भारतीय टीम सीधा ड्रेसिंग रूम चली गई। और तो और टीम स्टाफ का कोई सदस्य भी मैदान पर नहीं आया।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने बाद में प्रेस से बातचीत में यह साफ किया कि यह फैसला केवल खिलाड़ियों का नहीं था बल्कि BCCI का भी समर्थन प्राप्त था। मतलब कि टीम इंडिया (Team India) पहले से तय कर चुकी थी कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना है।

Also Read: विजेता बनी सेंट्रल जोन, BCCI ने की पैसों की बारिश – जानिए कितनी हुई कमाई

पाकिस्तान की नाराज़गी

लिहाज़ा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले (not shaking hands) को हल्के में नहीं लिया। और टीम मैनेजर ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से औपचारिक विरोध दर्ज कराया। साथ ही पाकिस्तान कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा—  “हम हाथ मिलाने (not shaking hands) के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी आए ही नहीं। यही कारण था कि कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं आए।”

ICC और ACC के नियम क्या कहते हैं?

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या क्रिकेट के नियमों में हाथ मिलाना (not shaking hands) अनिवार्य है?

  • नियम के अनुसार: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) या एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नियमों में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि खिलाड़ियों को मैच से पहले या बाद में हाथ मिलाना जरूरी है।
  • स्पिरिट ऑफ क्रिकेट: हालांकि, हाथ मिलाना खेल भावना (Spirit of Cricket) का हिस्सा माना जाता है। शायद, यही वजह है कि परंपरा के तौर पर लगभग हर मैच के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे से हाथ मिलाती हैं।
  • यानी not shaking hands खेल के नियमों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि केवल खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है।

क्या टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना?

  • नहीं। हाथ मिलाने (not shaking hands) से इंकार करना किसी भी आधिकारिक नियम का उल्लंघन नहीं है।
  • जब तक कोई खिलाड़ी अपशब्द नहीं कहता, बदतमीजी नहीं करता या शारीरिक झड़प नहीं करता, तब तक जुर्माना या सजा का सवाल ही नहीं उठता।
  • हालांकि, यदि मैच रेफरी को लगे कि किसी खिलाड़ी ने जानबूझकर खेल भावना को ठेस पहुंचाई है, तो चेतावनी या फाइन लगाया जा सकता है। लेकिन, रविवार के मुकाबले में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया।

सूर्यकुमार यादव का बयान

मैच के बाद हाथ न मिलाने (not shaking hands) पर सूर्यकुमार यादव ने कहा—  “कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं।”  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें लिखा—  “यह जीत भारत के सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित है। जय हिंद।” यह बयान साफ दिखाता है कि भारतीय टीम (Team India) का यह कदम भावनात्मक था और इसका सीधा संबंध हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले से था।

निष्कर्ष

लिहाज़ा, साफ है कि क्रिकेट के नियमों के हिसाब से हाथ न मिलाना (not shaking hands) कोई अपराध नहीं है। टीम इंडिया (Team India) पर जुर्माना या सजा लगने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हाँ, इसे खेल भावना के विपरीत जरूर माना जाएगा। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में यह कदम खिलाड़ियों और BCCI की संयुक्त सहमति से उठाया गया था, और इसका उद्देश्य पाकिस्तान के खिलाफ भारत (Team India) की नाराजगी को दिखाना था।

Also Read – Australia के साथ 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, Rohit-Kohli को नहीं मिली जगह

FAQs

क्या क्रिकेट में हाथ मिलाना अनिवार्य है?
नहीं, हाथ मिलाना किसी भी ICC या ACC नियम के तहत अनिवार्य नहीं है। यह केवल खेल भावना का हिस्सा है।

क्या भारत पर हाथ न मिलाने के कारण कोई जुर्माना लग सकता है?
नहीं, जब तक कोई खिलाड़ी अपशब्द या गलत व्यवहार नहीं करता, तब तक न टीम इंडिया पर और न ही किसी खिलाड़ी पर कोई जुर्माना लग सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!